उत्तराखंड के चमोली में किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना का मिला लाभ

उत्तराखंड के चमोली में 'किसान सम्मान निधि योजना' ने बदली किसानों की जिंदगी, लाभार्थी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है.

Author
08 Jun 2025
( Updated: 08 Dec 2025
06:37 PM )
उत्तराखंड के चमोली में किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' योजना का मिला लाभ

'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' किसानों के आर्थिक सशक्तीकरण में बड़ी भूमिका निभा रही है. देश भर के किसानों की आर्थिक स्थिति इस योजना के माध्यम से सुधरी है. उत्तराखंड के चमोली के किसान भी योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन रहे हैं.

किसानों को सालाना मिलेंगे 6 हजार रुपए

इस योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की राशि दो-दो हजार रुपए की तीन किस्तों में दी जाती है. अब तक 19 किस्तें जारी की जा चुकी हैं. उत्तराखंड के चमोली के किसान भी इस योजना का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं.

चमोली के किसानों को मिला 'सम्मान निधि योजना' का लाभ

चमोली जिले के 48,664 किसानों को 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' का लाभ मिल रहा है. किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है. योजना के तहत मिलने वाली छह हजार रुपए की सालाना राशि से वे लोग आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं. किसानों ने योजना के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया.

लाभार्थी होरी लाल ने PM मोदी को कहा धन्यवाद

लाभार्थी होरी लाल ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया, "मुझे किसान सम्मान निधि हर चार महीने पर मिलती है. इससे मुझे बहुत सहायता मिलती है. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं."

लाभार्थी हरीश लाल ने बताया कि किसान सम्मान निधि के तहत उन्हें सालाना छह हजार रुपए मिलते हैं. इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया. लाभार्थी प्रदीप कुमार ने बताया कि उन्हें भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को लॉन्च की गई थी और 1 दिसंबर 2018 से प्रभावी मानी गई थी. योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपए की राशि दो-दो हजार रुपए की किस्तों में सीधे उनके अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है. योजना कई छोटे और सीमांत किसानों की आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए शुरू की गई थी. इसका असर व्यापक रूप से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार में दिख रहा है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें