बारात में नाचते हुए अचानक गायब हुआ इंजीनियर, कुआं में मिली लाश

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, विकास अपने दोस्तों के साथ रात में बारात में डांस कर रहे थे. इसी दौरान वह अचानक लापता हो गए. उनके दोस्तों ने उन्हें फोन किया, पर संपर्क नहीं हो पाया. बाद में विकास के परिजनों को उनके लापता होने की जानकारी दी गई.

Author
29 May 2025
( Updated: 09 Dec 2025
12:31 PM )
बारात में नाचते हुए अचानक गायब हुआ इंजीनियर, कुआं में मिली लाश

झारखंड के गढ़वा में एक वैवाहिक समारोह में भाग लेने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से आए एक इंजीनियर विकास विश्वकर्मा की संदिग्ध स्थितियों में मौत हो गई

इंजीनियर की संदिग्ध स्थिति में मौत

वह बुधवार की रात बारात के दौरान लापता हो गए थे. उनकी लाश गुरुवार सुबह एक कुएं में पाई गई. बताया गया कि 32 वर्षीय विकास उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा में बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के रूप में पोस्टेड थे.

भाई के दोस्त की बारात में गढ़वा आया था इंजीनियर

वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर शहर के गांधीनगर के रहने वाले थे. वह अपने भाई के दोस्त की बारात में गढ़वा जिले के डंडई प्रखंड के महूडंड गांव आए थे. बारात इसी जिले के सिंहपुर मर्चवार गांव गई थी.

बारात में नाचते हुए लापता हुआ विकास

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, विकास अपने दोस्तों के साथ रात में बारात में डांस कर रहे थे. इसी दौरान वह अचानक लापता हो गए. उनके दोस्तों ने उन्हें फोन किया, पर संपर्क नहीं हो पाया. बाद में विकास के परिजनों को उनके लापता होने की जानकारी दी गई.

कुएं में मिला विकास का शव

बंशीधरनगर पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई. इसके बाद उनकी तलाश शुरू हुई. इसी बीच कुछ लोगों ने गांव के एक कुएं में एक व्यक्ति का शव देखा. शव की पहचान विकास के रूप में हुई. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बंशीधर नगर अनुमंडल के डीएसपी सत्येंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली. इस बात की जांच की जा रही है कि विकास किसी हादसे का शिकार हुए हैं या फिर उनकी हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें

इस संबंध में विकास के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकता है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें