नजफगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर काला जथेड़ी का शार्प शूटर गिरफ्तार

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, शूटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से दो-दो गोलियां चलीं, जिसमें सुहैल के दाहिने पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.

Author
11 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
01:31 AM )
नजफगढ़ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गैंगस्टर काला जथेड़ी का शार्प शूटर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. नजफगढ़ इलाके से मुठभेड़ के बाद काला जठेड़ी गैंग का एक शूटर गिरफ्तार किया गया है. 21 साल के शातिर अपराधी का नाम जग्गी है.

जठेड़ी गैंग के शूटर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात नजफगढ़-ढांसा रोड के पास सुरेहरा चौक से कैर गांव जाने वाले रास्ते पर काला जठेड़ी गैंग के शूटर सुहैल उर्फ जग्गी (21) को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. शूटर के पास से पुलिस ने मौके से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. सुहैल पर जमीन हड़पने और गोलीबारी के मामले दर्ज हैं.

घायल शूटर का अस्पताल में चल है इलाज

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, शूटर और पुलिस के बीच मुठभेड़ में दोनों तरफ से दो-दो गोलियां चलीं, जिसमें सुहैल के दाहिने पैर में गोली लगी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है.

जग्गी के खिलाफ दर्ज़ है कई मामले

पुलिस की गिरफ्त में आया शूटर जमीन हड़पने और फायरिंग के दो मामलों में वांछित था. उसके खिलाफ जाफरपुर कलां पुलिस स्टेशन में मामले दर्ज हैं.

इसी साल मार्च में भी इसी गैंग के दो शार्प शूटर पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए थे. तब द्वारका इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ था. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश पकड़े गए थे. दो में से एक के तो दोनों पैरों में गोली लगी थी. घायल दोनों बदमाश कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग के शार्प शूटर थे, जिन्होंने कुछ दिन पहले नजफगढ़ इलाके में वारदात को अंजाम दिया था और इसके बाद फरार हो गए थे.

मार्च में भी काला जठेड़ी गैंग के तीन शूटर्स हुए थे गिरफ्तार

मार्च माह में ही काला जठेड़ी गैंग के तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया था. आरोपियों की पहचान मोहित उर्फ शूटर, मनीष उर्फ हाथी और प्रवीण उर्फ टोना के रूप में हुई थी.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने बताया था कि ये तीनों पिछले कई फायरिंग की घटनाओं में शामिल थे. 10 मार्च 2025 को, इन लोगों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की कार पर हमला किया था. इनका मकसद दिल्ली में अपनी गैंग का खौफ पैदा करना था. इनमें से एक प्रवीण के खिलाफ अकेले 13 आपराधिक मामले दर्ज थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें