Advertisement

Maha Kumbh में उत्तराखंडवासियों के लिए धामी की मदद, टोल फ्री नंबर जारी

जहां एक तरफ पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक इस मामले में शोक व्यक्त करते नजर आए। वहीं इन सब के बीच सीएम धामी ने भी इस भगदड़ पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने अपने X Handle पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है।

30 Jan, 2025
( Updated: 30 Jan, 2025
10:12 AM )
Maha Kumbh में उत्तराखंडवासियों के लिए धामी की मदद, टोल फ्री नंबर जारी

प्रयागराज में मौनी अमवस्या पर दूसरा अमृत स्नान हो रहा है। लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ संगम में डूबकी लगाने पहुंच रही है। लेकिन इस अस्था और भक्ति को शायद किसी की बुरी नजर लग गई तभी तो 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ मेले पर धब्बा लग गया। देर रात संगम में डूबकी लगाने पहुंचे श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई और देखते ही देखते यहां मातम पसर गया। इस भगदड़ की वजह से 17 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल हो गए। हालांकि योगी की पुलिस प्रशासन ने जलद ही इसपर काबू पा लिया। लेकिन श्रद्धालुओं की मौत से पूरा देश शोक में है।  

श्रद्धालुओं की मदद के लिए ले लिया बड़ा फैसला

जहां एक तरफ पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक इस मामले में शोक व्यक्त करते नजर आए। वहीं इन सब के बीच सीएम धामी ने भी इस भगदड़ पर शोक व्यक्त किया है, उन्होंने अपने X Handle पर पोस्ट करते हुए लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। ॐ शान्ति:

सीएम धामी ने इस हादसे के बाद सिर्फ शोक ही व्यक्त नहीं किया बल्कि उन्होंने लोगों की मदद के लिए इसकी कमान भी संभाल ली है। प्रयागराज महाकुंभ में गए उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए धामी सरकार अब मैदान में उतर चुकी है। सीएम धामी के निर्देशों के मद्देनजर प्रदेश की सरकार ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। प्रदेश से महाकुंभ में गए लोग अब टोल फ्री नंबर 1070, 8218867005, 90584 41404 पर कॉल कर किसी भी प्रकार की सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

बता दें कि महाकुंभ में मंगलवार की रात भीड़ का दबाव इतना बढ़ गया की भगदड़ मच गई। 17 लोगों की मौत हो गई हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है। वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए है। सभी का उपचार चल रहा है।

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement