देवेंद्र फडणवीस की ललकार से मराठी अस्मिता को वोट बनाने वालों की नींद उड़ी: उद्धव ठाकरे
ठाकरे बंधुओं की जोड़ी सत्ता की भूख में फिर से एक हुई है, लेकिन इस बार Devendra Fadnavis की गर्जना ने पूरा खेल ही बिगाड़ दिया. राजनीति के मंच पर जब हिंदुत्व को बेचने की कोशिश हुई, तब फडणवीस ने ललकार कर सच्चाई की चादर खींच दी. राज और उद्धव ठाकरे की जोड़ी क्या वाकई महाराष्ट्र के स्वाभिमान की रक्षा कर रही है या सिर्फ BJP विरोध की नौटंकी?