Advertisement

UP में 'खाने' के बजाय हथियार सप्लाई करता Delivery Boy, पुलिस ने दबोचा

पुलिस गिरफ्त में आए इस शातिर हथियार सप्लायर सुधांशु ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह हरियाणा के करनाल जनपद में स्विगी डिलीवरी बॉय का नाम मात्र के लिए काम किया करता था. इसकी आड़ में वह कंट्री मेड हथियारों को सप्लाई किया करता था.

08 Jun, 2025
( Updated: 10 Jun, 2025
11:18 AM )
UP में 'खाने' के बजाय हथियार सप्लाई करता Delivery Boy, पुलिस ने दबोचा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस ने अवैध हथियारों को सप्लाई करने वाला एक ऐसा डिलीवर बॉय गिरफ्तार किया है जो स्विगी में डिलीवर बॉय की नौकरी करते हुए अवैध हथियारों को सप्लाई करने का काम किया करता था. जिसके पास से पुलिस ने 10 अवैध तमंचे कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक सुधांशु नाम का लड़का पकड़ा गया है, जिसकी उम्र करीब 22 से 23 साल है. जब पूछताछ की गई इसे एक ट्रिपल ऑफ के आधार पर इसको इंटरसेप्ट किया गया तो इसके पास से 10 तमंचे 315 बोर के बरामद किए गए हैं. साथी कारतूस बरामद किए गए और मोटरसाइकिल बरामद की गई है.जब इससे पूछताछ की गई तो इसने बताया यह स्विगी में काम करता है.

Tags

Advertisement
Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement