Delhi Murder Case: नेहा को पांचवीं मंजिल से फेंकने वाला आरोपी तौफीक UP से गिरफ्तार
दिल्ली के ज्योति नगर में हुई 19 वर्षीय नेहा की हत्या के आरोपी तौफीक को कोतवाली पुलिस ने टांडा से गिरफ्तार कर लिया है.
Follow Us:
दिल्ली के ज्योति नगर हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.ज्योति नगर इलाके में दिल दहला देने वाली 23 जून की है.दिल्ली पुलिस को सुबह करीब 8:30 बजे सूचना मिली कि अशोक नगर इलाके में एक लड़की छत से गिर गई है.लड़की को कथित तौर पर पांचवीं मंजिल से धक्का दिया गया था.घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग निकला था.मामले में एक्शन लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी तौफीक को किया किया गिरफ्तार
मृतक लड़की का नाम नेहा है, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया था.इलाज के दौरान नेहा ने दम तोड़ दिया.शुरुआत में आरोप लगाए गए कि नेहा को किसी ने जानबूझकर घर की छत से धक्का दिया था.बाद में तौफीक का नाम इस घटनाक्रम में सामने आया.
परिवार की मांग है आरोपी को गोली मार दी जाए
बेटी की मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.परिवार की मांग है कि आरोपी को गोली मार दी जाए.मृतक लड़की की मां ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मेरी मांग है कि उसे गोली मार दो या फांसी दे दो.तभी बेटी को इंसाफ मिलेगा और उसकी आत्मा को शांति मिलेगी."
नेहा के पिता ने आईएएनएस से कहा कि जैसे तड़प-तड़पकर मेरी बेटी की मौत हुई है, उसी तरह गुनहगार की भी मौत हो.उन्होंने कहा, "हमने बेटी को बचाने की काफी कोशिश की.उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वो नहीं बची."
लड़की को छत से फेंक फरार हुआ आरोपी
#WATCH | Delhi | Taufeeq, accused of allegedly pushing off a girl from the rooftop in Jyoti Nagar PS area, has been arrested by the Police.
Delhi Police say, "During investigation of case regarding fall of a girl from the rooftop registered at PS Jyoti Nagar on 23.06.25,… pic.twitter.com/K5bRYo3SxT— ANI (@ANI) June 25, 2025यह भी पढ़ें
नेता की बहन ने बताया कि हमें पता ही नहीं चला कि आरोपी कैसे ऊपर छत तक चढ़ गया.जब शोर हुआ कि तुम्हारी बहन को नीचे फेंक दिया है, लोगों ने आरोपी को भागते हुए देखा.उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो हाथ नहीं आया.उन्होंने कहा, "मेरी मांग है कि उसे सख्त से सख्त सजा मिले.उसे गोली मार देनी चाहिए या जनता के हवाले कर दिया जाए."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें