Advertisement

दिल्ली ब्लास्ट: कई कारों में थी बम लगाने की तैयारी, एक साथ 4 जगहों को दहलाने की खौफनाक साजिश का खुलासा!

जांच एजेंसियों के मुताबिक, करीब आठ संदिग्ध लोग 4 अलग-अलग जगह पर धमाके की तैयारी में थे. हर दो आरोपियों की जोड़ी को एक-एक शहर में हमला करने का जिम्मा दिया गया था.

Author
13 Nov 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:28 AM )
दिल्ली ब्लास्ट: कई कारों में थी बम लगाने की तैयारी, एक साथ 4 जगहों को दहलाने की खौफनाक साजिश का खुलासा!

दिल्ली में कार ब्लास्ट के बाद आतंकियों के व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश हो गया. i20 जैसी और कार में ब्लास्ट की साजिश थी. दिल्ली जैसी आतंकी साजिश को देशभर में अंजाम देने की प्लानिंग थी. खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि आतंकियों ने कई जगहों पर एक साथ हमले करने के लिए विस्फोटक से भरी और भी गाड़ियां तैयार करने की योजना बनाई थी. 

दिल्ली में लाल किले के पास 10 नवंबर को कार में ब्लास्ट किया गया. धमाका मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास हुआ. अचानक हुए इस ब्लास्ट में 13 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल एक शख्स की मौत गुरुवार सुबह हो गई. जांच में सामने आया कि जिस i20 कार में डॉक्टर उमर नबी सवार था उसी में ब्लास्ट हुआ है. बताया जा रहा है i20 के साथ-साथ एक EcoSport कार भी तैयार की गई थी. जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. अब जांच में सामने आया कि इस तरह की और गाड़ियां तैयार की जानी थी. जिसमें विस्फोटक भरकर टारगेट ब्लास्ट किया जाना था. 

4 जगह पर हमले की थी तैयारी!

न्यूज एजेंसी ने खुफिया अधिकारी के हवाले से बताया कि i20 और EcoSport के बाद यह जानकारी सामने आई कि हमले के लिए दो और पुरानी गाड़ियां तैयार की जा रही थीं. जांच एजेंसियों के मुताबिक, करीब आठ संदिग्ध लोग 4 अलग-अलग जगह पर धमाके की तैयारी में थे. हर दो आरोपियों की जोड़ी को एक-एक शहर में निशाना साधने का जिम्मा दिया गया था. 
शुरुआती जांच में सामने आया कि हर जोड़ी के पास भारी मात्रा में IED मौजूद रहता. ताकि एक ही समय पर धमाके किए जा सकें. जिन संदिग्धों की जांच चल रही है, उनमें से कुछ के लिंक डॉक्टर उमर और मुजम्मिल से जु़ड़ते हैं. 

आतंकी गतिविधियों के लिए 20 लाख कैश जमा किया 

सूत्रों के मुताबिक, आतंकी गतिविधियों के लिए लगभग 20 लाख रुपए जमा किए गए थे. जिसमें विस्फोटक की खरीद के साथ-साथ ऑपरेशनल खर्चे भी शामिल थे. एजेंसियां अब भी इस नेटवर्क के व्यापक फैलाव की जांच कर रही हैं और उन्हें शक है कि आरोपी हाल ही में कई हमलों को अंजाम देने वाले थे. फरीदाबाद पुलिस ने लाल रंग की EcoSport (DL 10 CK 0458) जब्त की, जो दिल्ली ब्लास्ट केस के मुख्य आरोपी डॉ. उमर उन नबी से जुड़ी बताई जा रही है। यह लाल EcoSport खंडावली गांव के पास खड़ी मिली थी. 

उमर की मां से DNA मैच

वहीं, जांच में आगे बढ़ते हुए अपडेट आया है कि डॉ. उमर उन नबी का DNA उसकी मां के DNA से मैच हो गया है. जांच टीमों को कार से उमर के दांत, हड्डियां, खून लगे कपड़े के टुकड़े और पैर का हिस्सा मिला था, जो स्टेयरिंग व्हील और एक्सीलेटर के बीच फंसा था. 

उमर नबी और मुजम्मिल की डायरी ने खोले राज!

यह भी पढ़ें

वहीं, एजेंसियों ने अल फलाह विश्वविद्यालय से डॉ. उमर नबी और डॉ. मुजम्मिल के कमरों से उनकी डायरियां बरामद की हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये डायरियां डॉ. उमर के कमरा नंबर 4 और डॉ. मुजम्मिल के कमरा नंबर 13 से बरामद की गई हैं. यह वही जगह है जहां से पहले 360 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया था. यह कमरा अल फलाह विश्वविद्यालय से लगभग 300 मीटर की दूरी पर है. डायरियों में साजिश से जुड़े कई खुलासे हुए हैं. 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें