नए साल के साथ उत्तराखंड वासियों को CM धामी की सौगात, विकास योजनाओं के लिए 160.54 करोड़ रुपए की राशि जारी
उत्तराखंड के विकास की सतत प्रक्रिया जारी रहे इसके लिए धामी सरकार ने कई विकास योजनाओं को मंजूरी दी है.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नए साल की शुरुआत के साथ ही लोगों को कई सौगात दी हैं. धामी सरकार ने सिंचाई से लेकर आपदा राहत के लिए धनराशि जारी की है. CM धामी ने 160.54 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.
उत्तराखंड के विकास की सतत प्रक्रिया जारी रहे इसके लिए धामी सरकार ने कई विकास योजनाओं को मंजूरी दी है. सरकार ने विभिन्न परियोजनाओं, सड़कों के चौडीकरण और मानव वन्य जीव संघर्ष को कम करने के लिए आपदा की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों में संचार सुविधाओं के विकास के लिए कुल 160.54 करोड़ रुपए का अनुमोदन प्रदान किया है.
उधम सिंह नगर के लिए 53.68 करोड़ का बजट
CM पुष्कर सिंह धामी ने नाबार्ड वित्त पोषण से संबंधित विभिन्न जनपदों के अन्तर्गत सिंचाई विभाग की 16 योजनाओं की लागत 53.68 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत किए जाने का अनुमोदन प्रदान किया है. इसके तहत उधम सिंह नगर की किच्छा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगला-किच्छा मोटर मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-44) के विस्तार को भी मंजूरी की गई है.
यह भी पढ़़ेें- इज्तेमा की आड़ में मंदिर में घुसे तीन मुस्लिम, किया शिवलिंग को खंडित, लोगों ने घेरकर कर दिया जुबैर का इलाज
सरकार ने 4.850 किलोमीटर से 12.600 किलोमीटर तक के हिस्से को दो लेन से चार लेन में बदलने की योजना के लिए 80.63 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत की है.
इन संवेदनशील 5 जनपदों में पिथौरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर शामिल है. यहां मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने और वन विभागों को जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के लिए धामी सरकार ने राशि जारी की है. CM धामी ने 11 करोड़ रुपए की योजना राज्य आपदा मोचन निधि से स्वीकृत की है. इसमें पुलिस संचार नेटवर्क को दुरुस्त किए जाने के लिए 15.23 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे पहुंचाने के लिए ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान की शुरुआत भी की है. इसका मकसद मौके पर ही समस्याओं का समाधान करना है. साथ ही साथ न्याय पंचायतों और ग्राम पंचायतों में शिविरों के के लिए भी 3.16 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement