Advertisement

कोलकाता रेप केस पर मदन मित्रा के बयान से विवाद, बीजेपी ने ममता सरकार पर लगाए अपराधियों को बचाने के आरोप

कोलकाता रेप केस मामले में टीएमसी नेता मदन मित्रा के विवादित बयान ने मामले को और तूल दे दिया है. भाजपा ने इसे लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है. भाजपा नेता दिलीप घोष ने आरोप लगाया कि टीएमसी अपराधियों को बचा रही है और पार्टी के नेता राजनीतिक लाभ के लिए अपराधों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं.

29 Jun, 2025
( Updated: 29 Jun, 2025
11:20 AM )
कोलकाता रेप केस पर मदन मित्रा के बयान से विवाद, बीजेपी ने ममता सरकार पर लगाए अपराधियों को बचाने के आरोप

कोलकाता रेप केस को लेकर पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है. जहां एक ओर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर हमलावर है, वहीं तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मदन मित्रा के विवादित बयान ने आग में घी डालने का काम किया है. भाजपा की ओर से टीएमसी पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग भी उठ रही है.

इस बीच रविवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में भाजपा नेता दिलीप घोष ने मदन मित्रा के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. घोष ने कहा, "मदन मित्रा क्या चाहते हैं? कोई भी लड़की बंगाल की सड़कों पर अकेले न निकले? उसे स्कूल या कॉलेज अकेले न जाना पड़े? क्या उसे हर वक्त किसी की सुरक्षा में रहना होगा?" दिलीप घोष ने टीएमसी पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी के नेता राजनीतिक फायदा उठाने के लिए अपराध को ढंकने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा,"यह लोग सिर्फ अपराधियों को बचाने के लिए राजनीति कर रहे हैं। बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और सरकार आंख मूंदे बैठी है.

मदन मित्रा के विवादास्पद बयान पर बवाल
कोलकाता रेप केस को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता मदन मित्रा का विवादास्पद बयान एक नए राजनीतिक तूफान की वजह बन गया है. मित्रा ने कहा था कि "अगर लड़की अपने साथ कुछ दोस्तों को ले जाती, तो सामूहिक दुष्कर्म की घटना नहीं होती." इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं और विपक्ष ने टीएमसी पर हमला तेज़ कर दिया. हालांकि बयान पर विवाद बढ़ता देख खुद टीएमसी ने इसकी निंदा की और पार्टी की ओर से इसे "ग़लत, असंवेदनशील और निजी राय" बताया गया.

यह भी पढ़ें

 

टीएमसी अब अपराधियों के हाथों में: दिलीप घोष
कोलकाता रेप केस और बंगाल में महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस अब पूरी तरह से अपराधियों के कब्जे में आ गई है और वही सरकार एवं पार्टी चला रहे हैं. घोष ने कहा, “टीएमसी में अपराधी लोग सरकार और पार्टी को चला रहे हैं. इसलिए आरजी कर, बालीगंज और कोलकाता जैसी जगहों पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. जब शहरों में अपराध होते हैं तो मीडिया का ध्यान जाता है, लेकिन गांवों में ऐसी घटनाएं दबा दी जाती हैं. न कोई सुनता है, न ही पुलिस रिपोर्ट दर्ज करती है.” उन्होंने आगे कहा, “अब यह कहना पड़ेगा कि टीएमसी न सिर्फ अपराध करती है, बल्कि अपराधियों को बचाने का भी काम करती है. पार्टी की छवि लगातार गिर रही है और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है.” दिलीप घोष ने टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का नाम लेते हुए उन्हें खुली चुनौती दी. उन्होंने कहा, “अगर कल्याण बनर्जी जैसे लोगों में हिम्मत है, तो वे सामने आकर इस सिस्टम का विरोध करें, चुप बैठने से कुछ नहीं होगा.”

बताते चलें कि इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में बयानबाज़ी और तीखी हो गई है. विपक्ष टीएमसी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा, वहीं सत्ताधारी दल अब तक रक्षात्मक मुद्रा में दिखाई दे रहा है.

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें