Advertisement

पंजाब दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाढ़ ग्रस्त पंजाब का दौरा करने के बाद अब लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी पंजाब का दौरा करेंगे. बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हाल जानने के लिए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी कल यानी सोमवार को पंजाब पहुंच रहे हैं.

14 Sep, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
07:48 PM )
पंजाब दौरे पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अमृतसर और गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को पंजाब के गुरदासपुर का दौरा करेंगे, वहां वो बाढ़ प्रभावित गांव जाकर पीड़ित लोगों से भी मुलाकात करेंगे. लेकिन हिमाचल दौरा राहुल ने रद्द कर दी है. 

सोमवार को गुरदासपुर का दौरा करेंगे राहुल गांधी 

राहुल गांधी सोमवार सुबह 9:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे. एयरपोर्ट से सीधे वे रामदास क्षेत्र जाएंगे, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. रामदास में राहुल गांधी गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में भी मत्था टेकेंगे. गुरुद्वारा में वे सेवा कर रहे संगत से बातचीत करेंगे और पीड़ित परिवारों की परेशानियों को सुनेंगे. साथ ही वे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन व संगठनों से मिलकर राहत सामग्री व पुनर्वास कार्यों की स्थिति पर चर्चा करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे. वे स्थानीय लोगों से सीधे संवाद करेंगे और फिर दौरे के बाद राहुल गांधी शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे.

पहले पंजाब के दौरे के साथ ही राहुल गाँधी के हिमाचल प्रदेश जाने और वहां बाढ़ पीड़ितों से भी मुलाकात करने की चर्चाएं थी लेकिन अब वह पंजाब से ही लौट जायेंगे. कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी बाढ़ की स्थिति पर बराबर नजर रखे हैं और वह पीड़ितों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़े हैं. राहुल बाढ़ की स्थिति को लेकर बराबर पंजाब और हिमाचल के संपर्क में हैं. वहीं, उनके हिमाचल प्रदेश जाने के बारे में अभी जानकारी नहीं है.

भाजपा ने राहुल के दौरे पर उठाए सवाल 

पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ से हालात बहुत बुरे हैं. राहुल गांधी के प्रदेश का दौरा न करने पर विपक्षी दल उन पर सवाल उठा रहे हैं. भाजपा ने राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर तंज कसते हुए उन्हें आलसी राजनेता बताया. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी को बाढ़ प्रभावित पंजाब में जाकर किसानों की परेशानियों को देखना चाहिए था. वहीं, बाढ़ प्रभावित पंजाब में बांटे गए राहत पैकेट्स पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तस्वीर के बाद भी राजनीति तेज हो गई है. 

बीजेपी ने कांग्रेस पर पंजाब में बाढ़ राहत प्रयासों को राजनीतिक रंग देने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने वीडियो शेयर किया, जिसमें कांग्रेस की तरफ से भेजी गई बाढ़ राहत सामग्री दिखाई गई. इसमें राहुल गांधी की पुरानी तस्वीर वाले स्टिकर के साथ-साथ राहत सामग्री से लदे ट्रकों पर कांग्रेस नेताओं और पार्टी के बड़े पोस्टर लगे थे. 

बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वास्तविक राहत कार्यों के बजाय राजनीति को प्राथमिकता दे रही है. वहीं, पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने भी पर विदेश में समय बिताने को लेकर राहुल पर निशाना साधा है. आप के मीडिया इंचार्ज अनुराग ढांडा ने राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कसा कि पंजाब में चुनाव होगा तो ये इंसान वोट मांगने पहुंच जाएगा लेकिन आज पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है तो ये जनाब मलेशिया घूम रहे हैं.

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री मोदी ने को बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति की समीक्षा करने के लिए पिछले हफ्ते हिमाचल प्रदेश और पंजाब का दौरा किया था. हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मोदी ने दोनों राज्यों के बाढ़ पीड़ित लोगों से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब का दौरा कर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पैदा हुई स्थिति और उससे हुए नुकसान की समीक्षा करने के बाद सूबे के लिए 1600 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता का ऐलान किया है. वहीं, कुदरती आपदा की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश के लिए 1,500 करोड़ रुपए की तत्काल राहत राशि की घोषणा की थी. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें