लाउडस्पीकर्स और DJ पर फिर सख्त हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, सुबह-सुबह सड़कों पर उतरी पुलिस

उत्तर प्रदेश में सुबह में बजने वाले लाउडस्पीकर को लेकर मुख्यमंत्री योगी सख्त हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत लाउडस्पीकर से संबंधित नियमों को लेकर सीएम योगी ने कार्रवाई करने को निर्देश दिए हैं। जिसके बाद लखनऊ की सड़को पर सुबह-सुबह पुलिस दिखाई पड़ी।

Author
05 Dec 2024
( Updated: 07 Dec 2025
10:39 AM )
लाउडस्पीकर्स और DJ पर फिर सख्त हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, सुबह-सुबह सड़कों पर उतरी पुलिस
उत्तर प्रदेश में सुबह बजने वाले लाउडस्पीकर्स को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर सख्त नजर आ रहें है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत लाउडस्पीकर से जुड़े नियमोंको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। इसी निर्देश के तहत आज सुबह लखनऊ की सड़कों पर पुलिस नजर आई। पुलिस के बड़े-बड़े अफसरो ने सुबह राजधानी की अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण किया। इस दौरान हजरतगंज, महानगर समेत पश्चिम क्षेत्रों में पुलिस के साथ सिनियर पुलिस अफसरों ने भी निरिक्षण किया। सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर को चेक किया गया। बाईक स्पीड में चलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। अफसरों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों से बातचीत भी किया। 

मीटिंग की एक फोटो पोस्ट करते हुए यूपी CMO ने X Handle पर लिखा कि, "धर्मस्थलों पर अथवा गीत-संगीत के कार्यक्रमों में तय मानक से अधिक आवाज तथा निर्धारित समय के बाद लाउडस्पीकर/DJ न बजें। कानफोड़ू स्वर वृद्धजन, रोगियों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों के लिए बड़ी समस्या है। पूर्व में इस संबंध में प्रभावी कार्रवाई हुई थी। एक बार फिर इसका निरीक्षण करें। जहां स्थिति ठीक न हो, तत्काल लाउडस्पीकर उतारे जाएं : #UPCM  @myogiadityanath"

बता दें कि इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ तौर पर कहा था कि सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करे। जिसपर यूपी CMO ने X Handle पर लिखा कि, "#UPCM 
@myogiadityanath ने सार्वजनिक स्थलों पर हुए अतिक्रमण पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह समझना चाहिए कि सड़क सभी के लिए है, आवागमन के लिए है, ये बिल्डिंग मटीरियल का सामान रखने, निजी वाहन पार्किंग, दुकान बनाने या किसी के अवैध कब्जे के लिए नहीं है, यह स्वीकार नहीं किया जा सकता।#NayeBharatKaNayaUP"

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें