CM रेखा गुप्ता ने बजट में फ्री बस योजना का बदल दिया नियम!
सरकार के इस पहले बजट में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है। ऐसे में दिल्ली में महिलाओं के फ्री बस सेवा को लेकर भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है।

दिल्ली की सत्ता संभालने के बाद मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को सरकार का पहला बजट विधानसभा के सदन में पेश किया। सरकार के इस पहले बजट में कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया है। ऐसे में दिल्ली में महिलाओं के फ्री बस सेवा को लेकर भी मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली की महिलाएं पहले की तरह ही बस की यात्रा फ्री में करती रहेंगी। हमारी सरकार कोई भी योजना को बंद नहीं कर रही है।
हवा में आरोप लगाते है केजरीवाल
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करने के दौरान कहा " अरविंद केजरीवाल बड़े दिनों के पास सामने आए और सामने आते ही उन्होंने एक रील देख ली। जिसमें एक महिला को पिंक टिकट नहीं मिली और वह राष्ट्रीय मुद्दा बन गया। उन्होंने हमारी सरकार पर आरोप लगाया कि हमने योजना बंद कर दी। लेकिन हमारी सरकार जितनी भी योजनाएं हैं चाहे वह बिजली की हो, पानी की हो या फिर बसों में सफर की योजना, सभी के लिए हमने बजट आवंटन किया है। लेकिन हमारी सरकार एक चीज नहीं होने देगी वह है भ्रष्टाचार।"
दिल्ली सरकार महिलाओं के लिए बनाएगी कार्ड
दिल्ली में महिलाओं के फ्री बस सफर को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा "हमारी सरकार ने ट्रांसपोर्ट सेक्टर में कई कदम उठाए हैं। हम महिलाओं के लिए कार्ड बनाएंगे, उनके पास कार्ड होगा। अब महिलाओं को बस में सफर के दौरान पिंक टिकट लेने की जरूर नही होगी। महिलाओं का जी बस में मन होगा उसे बस में सफर करेंगे टिकट के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार पूर्व की सरकार ने किया है हम डिजिटल सिस्टम को ट्रांसपोर्ट सेक्टर में लाएंगे।" उन्होंने आगे कहा "हम महिलाओं समेत अन्य किसी भी योजनाओं को नहीं रोक रहे यह हमारा वादा है।"
केजरीवाल ने लगाए थे आरोप
दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 23 मार्च को इस बात का दावा किया था कि "दिल्ली की बस में सफर के दौरान महिलाओं को कंडक्टर पिंक टिकट देने से मना कर रहे हैं जब तक कि वह ऐप डाउनलोड ना करें। बस के परिचालक ऐसा क्यों कर रहे हैं? उन्होंने आगे कहा दिल्ली की सरकार महिलाओं को किया गया सबसे बड़ा भाड़ा महिला सम्मान योजना की राशि भी अभी तक नहीं दी है।
गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व सरकार ने महिलाओं को विशेष तोहफा देते हुए 29 मार्च अक्टूबर 2019 को मुफ्त बस योजना की शुरुआत की थी। उसे वक्त आम आदमी पार्टी ने दावा किया था कि इस योजना से दिल्ली की महिलाओं को हजारों रुपए प्रतिमाह की बचत होगी। जिससे वो अपना अन्य जरूरी काम पूरा कर सकेंगी।