चमोली में आपदा प्रभावितों के बीच पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, हर संभव मदद का दिया आश्वासन
उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से एक के बाद एक प्राकृतिक आपदा आई हुई हैं. इससे लोगों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी पीड़ितों के बीच पहुंचे और उनका दर्द सुना.
Follow Us:
उत्तराखंड के चमोली जनपद के नंदानगर क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और जरूरी सहायता का भरोसा दिलाया.
सीएम धामी ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा
चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में हालिया आपदा के बाद जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है. हालात का खुद जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को प्रभावित इलाक़ों में पहुंचे. स्थल निरीक्षण के दौरान सीएम ने राहत और बचाव कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और जिला प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने साफ कहा कि पीड़ितों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए.
कठिन घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ
सीएम धामी ने ट्वीट कर कहा, जनपद चमोली के नंदानगर क्षेत्र में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान प्रभावितों से भेंट कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
आपदा की इस कठिन घड़ी में राज्य सरकार प्रभावितों के साथ खड़ी है. प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए साथ ही विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति को शीघ्र बहाल किया जाए. अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर माननीय कैबिनेट मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत जी, माननीय विधायक श्री भूपल राम टम्टा जी भी उपस्थित रहे.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement