Advertisement

PM Modi को CM Dhami ने भेंट किया ऐसा अंगवस्त्र, जिसका भगवान शिव से है खास रिश्ता !

पीएम मोदी 28 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन करने के लिए देहरादून पहुंचे थे जहां उन्हें सीएम धामी ने एक ऐसा अंगवस्त्र भेंट किया जिसका भगवान के साथ-साथ पाकिस्तान से भी है गहरा रिश्ता !

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता हैं जो चलते फिरते किसी ब्रांड से कम नहीं हैं क्योंकि ब्रांड मोदी के दम पर ही बीजेपी चुनाव दर चुनाव जीतती रही है। तो वहीं ब्रांड मोदी के नाम पर ही भारत का भौकाल पूरी दुनिया में कितना बढ़ा से ये किसी से छुपा नहीं है। यही वजह है कि पीएम मोदी अपने नाम के बहाने देश की संस्कृति और पहचान को भी बढ़ावा देते रहते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार फिर हुआ जब पीएम मोदी ने देवभूमि उत्तरारखंड में कदम रखा और जैसे ही ये खास अंगवस्त्र धारण किया, देखते ही देखते पूरे देश में इस अंगवस्त्र की चर्चा होने लगी, क्योंकि इस अंगवस्त्र से भगवान शिव का एक खास रिश्ता है।

दरअसल पीएम मोदी जब भी कहीं जाते हैं तो किसी ना किसी तरह से भारत की संस्कृति और परंपराओं को प्रमोट करना नहीं भूलते हैं। बनारस जाते हैं तो बनारसी गमछा डाल कर उसे मशहूर कर देते हैं। केरल जाते हैं तो मुंडू पोशाक धारण कर लेते हैं, जिसे उस पोशाक की पहचान केरल से निकल कर पूरे देश तक जाती है। कुछ ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब पीएम मोदी 28 जनवरी को देवभूमि उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन करने के लिए देहरादून पहुंचे थे।

जब भी पीएम मोदी किसी राज्य में जाते हैं, उस राज्य के मुख्यमंत्री प्रोटोकॉल के तहत पीएम मोदी का स्वागत करते हैं। कुछ ऐसा ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी किया, लेकिन उन्होंने जरा कुछ हटके किया और पीएम मोदी को कोई साधारण सा अंगवस्त्र पहनाने की बजाए, उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति में रचा बसा अंगवस्त्र भेंट किया, जिसका नाम है देवदार अंगवस्त्र।

सीएम धामी ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि देवभूमि की संस्कृति और पहचान को कैसे राष्ट्रीय पटल पर लाया जाए, इसीलिये उन्होंने पीएम मोदी को खास देवदार अंगवस्त्र भेंट किया, जिससे इस अंगवस्त्र को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सके।

भगवान शिव से है खास रिश्ता!

दरअसल सीएम धामी ने पीएम मोदी को जो देवदार अंगवस्त्र भेंट किया है, उस पर देवभूमि की प्रचलित वनस्पति देवदार को प्रदर्शित किया गया, क्योंकि देवदार वृक्षों से पूरा उत्तराखंड हरा भरा है और सबसे बड़ी बात ये है कि पौराणिक ग्रंथों में भी देवदार वृक्ष का एक खास महत्व है। कहते हैं…

देवदार में शिव का वास!

भगवान शिव का सबसे प्रिय पेड देवदार ही माना जाता है, आज भी इसे हिंदू धर्म में पवित्रता, शांति और आध्यात्म से जोड़कर देखा जाता है। ये पेड़ जहां होता है, उसमें भगवान शिव का वास होता है। जब आप इन वृक्षों के करीब जाते हैं तो वास्तव में एक असीम शांति का अनुभव करते हैं।

इतना ही नहीं देवदार शाश्वत का प्रतीक है, यह राजसी, लंबा, सुंदर और निडर है, यह पहाड़ों के प्रचंड तूफानों या कंपकंपा देने वाली बर्फबारी का सामना करते हुए सीधा खड़ा होकर रक्षा करता है और जब बर्फ से ढका हुआ होता है तो यह एक साधु की तरह दिखता है, जो अपने शुद्ध सफेद वस्त्रों में प्रार्थना में हाथ फैलाए खड़ा है।

किसने बनाया देवदार अंगवस्त्र?

पीएम मोदी को भेंट किया गया देवदार अंगवस्त्र उत्तराखंड के मसूरी में स्थित सोहम हिमालयन सेंटर में बनाया गया है, जिसके संचालक समीर शुक्ला ने बताया…

"हर प्रदेश की पहचान उसकी वस्तुओं से होती है, उसमें वो चीजें जो सम्मान के लिए देते है, उससे प्रदेश की पहचान बने। पहले हमने ब्रह्म कमल पहाड़ी टोपी बनाई जो विश्व में प्रसिद्ध हो चुकी है, अभी कुछ समय से सम्मान वस्त्र बनाने का कार्य कर रहे हैं। कोई भी हमारे प्रदेश में आ रहा है, अतिथियों को सम्मानित करे या कोई उत्सव हो रहा है, उसमें ऐसी वस्तु होनी चाहिए जो हमारी पहचान कराए, जिसमें उत्तराखंड हिमालय झलकता हो, इसलिए इसमें देवदार को लिया गया है।"

आपको बता दें पीएम मोदी को जो देवदार अंगवस्त्र भेंट किया गया है, उसका लोकार्पण भी खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ही तीस दिसंबर को किया था और अब 28 जनवरी को जब पीएम मोदी उत्तराखंड आए तो इसी देवदार अंगवस्त्र से उनका सम्मान किया गया। वैसे एक बात और आपको बता दें कि देवदार वृक्ष पाकिस्तान का राष्ट्रीय पेड़ भी है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान भौगोलिक क्षेत्र में भले ही दो देश हों, लेकिन दोनों देशों की संस्कृति और परंपरा काफी मिलती जुलती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →