Chamoli में हादसे के बाद से एक्शन में CM Dhami, ले रहे पल पल की अपडेट
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली में दो गुलदारों ने आतंक मचाया हुआ है। आलम ये है कि अब लोगों ने अपने घर से खेत तक की दूरी तय करनी भी बंद कर दी है। भूखे गुलदार आम पब्लिक पर कभी भी हमला कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं।
Follow Us:
सोचकर ही आपकी रूह कांप जाएगी कि इस महिला पर हमला करने के बाद गुलदार ने उसे चार पांच खेतों तक घसीटा भी। महिला तड़पती रही चीखती चिल्लाती रही लेकिन जब तक गांव वाले उसे बचाने के लिए जाते तब तक वो दम तोड़ चुकी थी। जानकारी के मुताबिक़ महिला की उम्र 77 साल थी। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है और गाँव के लोग इसी डर के साये में जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
आपको बता दें ये ख़बर मंगलवार की है। मंगलवार शाम पांच बजे के आसपास 77 साल की बुजुर्ग महिला सर्वेश्वरी देवी घर से कुछ दूर खेत में घास लेने गई थी, लेकिन खेत में ही पहले से घात लगाये गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। हमला करने के बाद गुलदार महिला को चार से पांच खेतों तक घसीटकर ले गया। आस-पास मौजूद महिलाओं ने ये दृश्य देखा तो वे जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जब तक लोग घटना स्थल पर महिला को बचाने के लिए पहुंचते, तब तक महिला की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया।
हैरानी की बात तो ये है कि तीन दिन के अंदर अंदर गुलदार ने दूसरी महिला पर हमला किया है। जबकि अब तक कुल 5 महिलाओं को वो अपना निशाना बना चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो गुलदार एक साथ घूम रहे हैं। गाँव वाले गुलदार के आतंक से इतने तंग आ चुके हैं कि अब तो दिन दहाड़े भी घर से बाहर नहीं निकलते, इसी से नाराज़ होकर कुछ सकेत पहले वन विभाग कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया था। गाँववालों की मांग है कि जल्द ही इन गुलदारों को पकड़ा जाये। वहीं जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार ने कहा कि आदमखोर गुलदार को शूट करने को लेकर देहरादून और पौड़ी से दो शूटर देवल गांव पहुंच गए हैं। जल्द ही गुलदार को शूट कर ग्रामीणों को राहत दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें