Advertisement

झालावाड़ हादसे के बाद सख्त हुए CM भजनलाल शर्मा, जर्जर सरकारी भवनों की होगी समीक्षा: अविनाश गहलोत

मंत्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि जिन भवनों की हालत खराब है, उन्हें तत्काल चिन्हित कर मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने आगे कहा, “प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं."

Author
28 Jul 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:52 PM )
झालावाड़ हादसे के बाद सख्त हुए CM भजनलाल शर्मा, जर्जर सरकारी भवनों की होगी समीक्षा: अविनाश गहलोत

झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे राजस्थान को स्तब्ध कर दिया है. इस दुखद घटना के बाद राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और जर्जर सरकारी भवनों की स्थिति की समीक्षा के लिए त्वरित कदम उठाए हैं.

CM शर्मा ने मांगी जर्जर सरकारी भवनों की जांच की रिपोर्ट

झुंझुनूं जिले के दौरे पर आए राज्य के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे के बाद विशेष बैठक बुलाकर सभी कलेक्टर्स, मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जर्जर सरकारी भवनों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.

CM शर्मा ने सभी स्कूलों की मरम्मत के दिए आदेश

मंत्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि जिन भवनों की हालत खराब है, उन्हें तत्काल चिन्हित कर मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने आगे कहा, “प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सरकार इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी स्तरों पर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं."

मंत्री अविनाश गहलोत ने कांग्रेस पर बोला हमला

उन्होंने कांग्रेस पार्टी की बयानबाजी पर पलटवार करते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं, बल्कि एकजुट होकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए काम करने का है. यह हादसा बेहद पीड़ादायक है. इस मामले को मुख्यमंत्री स्वयं संवेदनशीलता के साथ देख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. विपक्ष को भी सहयोग करना चाहिए, न कि राजनीतिक लाभ के लिए बयानबाजी करनी चाहिए.

यह भी पढ़ें

मंत्री अविनाश गहलोत ने आमजन से भी अपील की कि यदि उन्हें कहीं भी सरकारी भवन की स्थिति खराब दिखे, तो वे तुरंत स्थानीय प्रशासन को सूचित करें. इससे समय रहते कार्रवाई हो सकेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा. सरकार इस दिशा में त्वरित और प्रभावी कदम उठा रही है ताकि हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें