देहरादून में फटा बादल, VIDEO में दिखा तबाही का मंजर, पूरी घटना पर CM धामी की नजर, दिए जरूरी निर्देश
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है. इस आपदा के कारण कारलीगाढ़ नदी में बाढ़ आ गई, जिससे कई दुकानों और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ है. प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. वहीं सीएम धामी की भी पूरे मामले पर नजर बनी हुई है. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं.
Follow Us:
देहरादून के सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार रात बादल फटने से भीषण तबाही की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि अचानक बादल फटने से कारलीगाढ़ नदी में बाढ़ आ गई और इस कारण आसपास के क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है. जानकारी के अनुसार, लगातार और तेज बारिश के कारण नदी का जलस्तर खतरनाक रूप से बढ़ गया, जिसके कारण एक महत्वपूर्ण पुल ढह गया और नदी के किनारे बनी संपत्तियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआती जानकारी के अनुसार, नदी के किनारे स्थित दर्जनों दुकानें या तो पूरी तरह नष्ट हो गईं या बह गईं. इसके अलावा, बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण दो होटल भी ढह गए हैं.
राहत और बचाव कार्य में जुटा जिला प्रशासन
आपदा की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने तेजी से कार्रवाई की. जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल ने खुद ही कमान संभाली और सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया. एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और अन्य आपातकालीन सेवा दलों को जेसीबी मशीनों और आवश्यक उपकरणों के साथ रात में ही घटनास्थल पर भेजा गया. प्रशासन ने नदी के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है.
#WATCH | Dehradun, Uttarakhand: Students trapped amid waterlogging at Dev Bhoomi Institute Ponda on Dehradun-Vikasnagar road are being evacuated to safer places: SDRF
— ANI (@ANI) September 16, 2025
(Source: SDRF) pic.twitter.com/0vtMrfmHjJ
'हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं सीएम धामी!'
सहस्रधारा क्षेत्र में बादल फटने से हुई भारी तबाही पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने इस संबंध में प्रशासन को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए हैं. उन्होंने इस घटना पर दुख जताते हुए राहत कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं.
सीएम धामी ने किया X पर पोस्ट
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात हुई अतिवृष्टि से कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है. जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं. इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं और स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहा हूं. ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं."
Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspected the disaster-affected area in Kesarwala, Maldevta area.
— ANI (@ANI) September 16, 2025
A 100-meter-long road was washed away in Maldevta, Raipur, due to the flow of water triggered by heavy rains in the Sahastradhara area of Dehradun district. pic.twitter.com/FGXfawH0GZ
पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने की सीएम धामी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फ़ोन पर बात करके उत्तराखंड में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति की विस्तृत जानकारी ली है. उन्होंने सीएम को हर संभव सहायता का आश्वासन देते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उत्तराखंड के साथ पूरी तरह खड़ी है. मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और युद्धस्तर पर बचाव एवं राहत अभियान चलाया जा रहा है.
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami says, "There has been a lot of damage to houses and government properties. Livelihood is affected. We are working to get things back on track. Connectivity has been disrupted at several places. The water level of rivers has… https://t.co/QGjZIjEIn7 pic.twitter.com/IIUOnFnDzL
— ANI (@ANI) September 16, 2025
लापता लोगों की तलाश जारी
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दो लोग लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है. आपदा की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है. घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आईआरएस) प्रोटोकॉल के तहत राहत कार्य तेजी से किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम कुमकुम जोशी रात में ही घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की.
लोगों से की गई आधिकारिक निर्देशों के पालन की अपील
प्रशासन ने निवासियों से सतर्क रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की है. हालांकि, बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है, लेकिन प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया और चल रहे प्रयासों का लक्ष्य नुकसान को कम करना और प्रभावित परिवारों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. लापता लोगों की तलाश और पीड़ितों को सहायता प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है.
पुलिस के वीडियो में साफ दिखा तबाही का मंजर
उत्तराखंड पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें बादल फटने के बाद आई भारी तबाही का मंजर दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की. उन्होंने लिखा, "देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आए अत्यधिक पानी से मालदेवता में 100 मीटर सड़क बह गई. उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रभावित क्षेत्रों पर सतत नजर रखी जा रही है और लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें व सुरक्षित स्थानों पर रहें."
#WATCH | Dehradun: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami inspects the 100-meter-long road washed away in Maldevta, Raipur, due to the flow of water triggered by heavy rains in the Sahastradhara area of Dehradun district. pic.twitter.com/gjj9YElui5
— ANI (@ANI) September 16, 2025
जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और अन्य आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं. दो लोगों के लापता होने की खबर है और उनकी तलाश के लिए अभियान जारी है.
देहरादून जिले के सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी बारिश के कारण आए अत्यधिक पानी से मालदेवता में 100 मीटर सड़क बह गई।
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 16, 2025
उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रभावित क्षेत्रों पर सतत नज़र रखी जा रही है और लोगों से अपील है कि अनावश्यक यात्रा से बचें व सुरक्षित स्थानों पर रहें। #UttarakhandPolice pic.twitter.com/fxizmzqnGo
शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार, नदी के किनारे स्थित दर्जनों दुकानें या तो पूरी तरह नष्ट हो गईं या बह गईं. इसके अलावा, बाढ़ के पानी के तेज बहाव के कारण दो होटल भी ढह गए हैं. जिला मजिस्ट्रेट सविन बंसल के नेतृत्व में प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखा है और घटना प्रतिक्रिया प्रणाली (आईआरएस) प्रोटोकॉल के तहत राहत कार्य तेजी से चल रहा है.
चमोली में भी हुआ हादसा
यह भी पढ़ें
इससे पहले अगस्त में उत्तराखंड के चमोली जिले के देवाल तहसील के मोपाटा गांव में बादल फटने से दो लोग लापता हो गए थे. उस घटना में एक आवासीय मकान और एक गोशाला क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके मलबे में 15 से 20 पशुओं के दबे होने की आशंका थी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें