चिराग पासवान की रैली से गरमाई बिहार की सियासत, नीतीश को उनके गढ़ में घेरा, वक्फ बिल पर भी बोले
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ राजगीर में 'बहुजन भीम संकल्प रैली' को संबोधित किया. इस रैली के जरिए चिराग ने साफ संकेत दिया कि वे नीतीश कुमार को उनके ही गृहक्षेत्र में घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. चिराग ने कहा कि "2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ हम सब आगे बढ़ रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा."

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी चुनावी मोर्चे पर पूरी ताक़त से उतर गए हैं. रविवार को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गढ़ राजगीर में 'बहुजन भीम संकल्प रैली' को संबोधित किया. इस रैली के जरिए चिराग ने साफ संकेत दिया कि वे नीतीश कुमार को उनके ही गृहक्षेत्र में घेरने की रणनीति पर काम कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने सामाजिक सुरक्षा को लेकर भारत की वैश्विक उपलब्धियों का जिक्र किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ़ करते हुए कहा कि भारत कई क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से ऊंचे पायदान पर पहुंचा है. उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं और विकास मॉडल को बिहार की जनता के सामने रखा और दावा किया कि आने वाला चुनाव एलजेपी के लिए बेहद अहम होगा. रैली' से पहले पटना में पत्रकारों से बातचीत में चिराग ने कहा कि "2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ हम सब आगे बढ़ रहे हैं." उन्होंने यह भी कहा कि "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और भी कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा."
गरीबों के हक में है संशोधित वक्फ कानून: चिराग पासवान
इस दौरान जब पत्रकारों ने वक्फ संशोधन कानून के विरोध में गांधी मैदान में हुई एक बड़ी रैली पर सवाल पूछा, तो चिराग ने जवाब में कहा, "विरोध करना सबका अधिकार है और हम उस आक्रोश का सम्मान करते हैं." उन्होंने संयमित और संतुलित रुख अपनाते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर वर्ग की बात सुनी जानी चाहिए. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर उठ रही आशंकाओं पर जवाब देते हुए कहा कि इस बिल को लेकर हमारी भी कुछ चिंताएं थीं, जिन्हें जेपीसी (संयुक्त संसदीय समिति) के समक्ष रखा गया. उन्होंने कहा कि जितने भी सुझाव जेपीसी के सामने रखे गए, उन्हें स्वीकार किया गया है. इस कानून में जो संशोधन किए गए हैं, वो गरीब मुसलमानों को सशक्त बनाने की सोच के साथ किए गए हैं. चिराग ने यह भी कहा कि यदि किसी को अब भी कोई शिकायत है, तो वे सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं और भविष्य में जरूरत पड़ी तो इस पर चर्चा भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल गैंगरेप मामलें में भी दी प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि "अगर पीड़िता को ही दोषी ठहराया जाएगा तो फिर न्याय कैसे मिलेगा?"
उन्होंने कहा कि इस तरह की सोच नेताओं की उस पुरानी और दकियानूसी मानसिकता को उजागर करती है, जिसमें महिलाओं को हमेशा ही गलत ठहराया जाता है.