चारधाम यात्रा में VIP एंट्री को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा फैसला !
चारधाम यात्रा की जल्द ही शुरुआत होने जा रही है लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा फ़ैसला लेते हुए VIP एंट्री पर बैन लगा दिया है। आम श्रद्धालुओं की तरह ही VIP लोगों को भी लाइन में लगना पड़ेगा। देखिये क्या है ये पूरी ख़बर।

एक तरफ प्रयागराज में दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम महाकुंभ हो रहा है जिसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ़ अब जल्द ही चारधाम यात्रा की भी शुरुआत होने जा रही है। चारधाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो अगले सात दिनों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है लेकिन इसी बीच एक फ़ैसला VVIP और VIP को लेकर किया गया है। फ़ैसला ऐसा है जिसे सुनकर आम श्रद्धालुओं ने राहत की सांस तो ली ही है साथ ही प्रदेश के सीएम का तहे दिल से शुक्रियादा भी किया है।
हर साल उत्तराखंड में लाखों श्रद्धालु चारधाम की यात्रा करने के लिए आते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पीने के पानी, बिजली, शौचालय, चिकित्सा सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा यात्रा वाले रास्ते पर खच्चरों के लिए गर्म पेयजल जैसी सुविधाओं को मुहैया कराने के निर्देश भी जारी कर दिये गये हैं। इस बार पहले से ज़्यादा श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है इसीलिए प्रशासन मुस्तैदी की पूरी कोशिश कर रहा है।
महाकुंभ में VIP दर्शन को जिस तरह से मुद्दा बनाया गया, उससे सबक़ लेते हुए उत्तराखंड सरकार ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र भेजा है और यात्रियों के लिए ज़रूरी सभी कदम उठाने के लिए कहा है। इनमें से एक कदम VIP एंट्री को लेकर है। इस बार यात्रा के पहले महीने में VIP दर्शन पर पूरी तरह से रोक की ख़बर सामने आई है, यानि अगर किसी VIP को दर्शन करने हैं तो वो आम श्रद्धालुओं की तरह लाइन में लगे अपनी बारी का इंतज़ार करे और फिर दर्शन करे, शुरू के पहले महीने कोई VIP दर्शन नहीं होंगे।
हां, बाद में VIP दर्शन के लिए परमिशन दे दी जाएगी। ये फ़ैसला इसलिए किया गया है क्योंकि आम श्रद्धालुओं को VIP दर्शन की वजह से काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ता है। महाकुंभ में भी इसे कई बार मुद्दा बनाया गया। निर्देश में ये भी कहा गया है कि अधिकारी इस बात पर ध्यान दें कि यात्रा मार्ग पूरी तरह से दुरुस्त हो और 15 अप्रैल तक सभी सड़कें पूरी तरह से ठीक हो जानी चाहिये। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी यातायात व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
अब चूँकि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रही है तो इसके लिए भी कई प्रणालियां लागू की गई हैं। आपको बता दें 60 परसेंट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन रहेगा जबकि 40 फ़ीसदी ऑफ़लाइन। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि यात्रियों की भीड़ ना लगे। आपको बता दें हाल ही में चारधामा यात्रा को लेकर जो बैठक हुई इसमें सात ज़िलों के डीएम, पुलिस अधिकारियों और नगर आयुक्तों ने हिस्सा लिया था। सबसे अहम इसमें VIP एंट्री को लेकर लिया गया फैसला ही रहा।
इसकी चर्चा अब हर तरफ़ हो रही है। हाल ही में एक सोशल मीडिया यूज़र ने इस फ़ैसले की तारीफ़ करते हुए लिखा- CM धामी ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में पहले महीने सब VIP दर्शन बंद कर दिए है हम जातीय व्यवस्था के ख़िलाफ़ ही लड़ ले, ये VIP दर्शन के नाम पर अर्थीय व्यवस्था अलग खड़ी हो रही है।
पूरे देश के सभी धार्मिक स्थलों पर VIP दर्शन बंद हो, एक ही लाइन लगे और उसी में सबके लिए बढ़िया व्यवस्था हो। हम जातीय व्यवस्था के ख़िलाफ़ ही लड़ ले, ये VIP दर्शन के नाम पर अर्थीय व्यवस्था अलग खड़ी हो रही है। पूरे देश के सभी धार्मिक स्थलों पर VIP दर्शन बंद हो, एक ही लाइन लगे और उसी में सबके लिए बढ़िया व्यवस्था हो।