Advertisement

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता, 17 लाख के पांच इनामी समेत 15 माओवादियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले में 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से पांच माओवादियों पर कुल 17 लाख रुपए का इनाम घोषित था. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

24 Jul, 2025
( Updated: 24 Jul, 2025
06:11 PM )
छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में पुलिस को बड़ी सफलता, 17 लाख के पांच इनामी समेत 15 माओवादियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ में माओवादियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार को दंतेवाड़ा जिले में 15 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें से पांच माओवादियों पर कुल 17 लाख रुपए का इनाम घोषित था. यह आत्मसमर्पण बस्तर क्षेत्र में चलाए जा रहे 'लोन वर्राटू' और 'पुना मार्गेम' ऑपरेशन के तहत एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उदित पुष्कर ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल बुधराम उर्फ लालू कुहराम पर 8 लाख रुपए का इनाम था. कमली उर्फ मोटी पोटावी पर 5 लाख, पोज्जा मड़कम पर 2 लाख रुपए का इनाम घोषित था. इसके अलावा, दो महिला माओवादी आयते उर्फ संगीता सोडी और माडवी पांडे ने भी आत्मसमर्पण किया है, जिन पर एक-एक लाख रुपए का इनाम था.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले बुधराम और कमली दोनों नक्सली गतिविधियों में पिछले दो दशकों से सक्रिय थे और कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं. माओवादियों ने पुलिस अधीक्षक गौरव राय, डीआईजी कमलोचन कश्यप और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी राकेश चौधरी की उपस्थिति में आत्मसमर्पण किया. अधिकारियों ने पुनर्वास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई.

आत्मसमर्पित नक्सलियों को सुरक्षा की गारंटी
राज्य सरकार की संशोधित नीति के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों को कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार सहायता, मानसिक परामर्श और सुरक्षा की गारंटी दी जाती है. इन पहलों के तहत अब तक 1,020 नक्सली हथियार छोड़ चुके हैं, जिनमें 254 इनामी नक्सली शामिल हैं. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिलों से हैं, जिनमें 824 पुरुष और 196 महिलाएं शामिल हैं.

2020 में शुरू हुआ 'लोन वर्राटू' अभियान 
'लोन वर्राटू' अभियान 5 साल पहले 2020 में शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य माओवादियों को हिंसा छोड़ने और नागरिक समाज में फिर से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना है. स्थानीय गोंडी भाषा के शब्द 'लोन वर्राटू' का अर्थ 'घर वापस आओ' होता है. 'पुना मार्गेम' अभियान भी इसी पहल का हिस्सा है. 

आत्मसमर्पण कर रहें नकस्ली
अधिकारियों ने इस सफलता का श्रेय निरंतर संपर्क, सामुदायिक जुड़ाव और नक्सलियों के बीच सशस्त्र संघर्ष की निरर्थकता की बढ़ती समझ को दिया. कई माओवादियों ने आंतरिक शोषण, जंगलों की कठिन परिस्थितियों और आदर्शवादी मोहभंग को आत्मसमर्पण का कारण बताया. प्रशासन ने शेष नक्सलियों से भी मुख्यधारा में लौटने की अपील की है और कहा कि शांति, गरिमा और विकास उनका इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
इस्कॉन के ही संत ने जो बड़े-बड़े राज खोले, वो चौंका देंगे | Madan Sundar Das
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें