Advertisement

Chhattisgarh Encounter: कांकेर में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली ढेर

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, "माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की संयुक्त पुलिस तलाशी अभियान के लिए रवाना हुई. तलाशी के दौरान संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला माओवादी का शव और हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया गया. तलाशी अभियान अभी भी जारी है और बीच-बीच में गोलीबारी हो रही है."

Author
20 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:22 AM )
Chhattisgarh Encounter: कांकेर में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षा बलों और माओवादी विद्रोहियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक महिला माओवादी कार्यकर्ता मारी गई. खबरों के मुताबिक और भी लोगों के हताहत होने की संभावना है.

एक महिला नक्सली ढेर

छोटेबेठिया पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में अमाटोला और कालपर गांवों के बीच घने जंगली पहाड़ियों में शुक्रवार की सुबह गोलीबारी शुरू हुई.

पुलिस के अनुसार, ठोस खुफिया जानकारी के आधार पर जिला रिजर्व गार्ड द्वारा लक्षित अभियान शुरू किया गया था.

मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने आईएएनएस को बताया, "माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) और बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) की संयुक्त पुलिस तलाशी अभियान के लिए रवाना हुई. तलाशी के दौरान संयुक्त पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला माओवादी का शव और हथियार समेत अन्य सामान बरामद किया गया. तलाशी अभियान अभी भी जारी है और बीच-बीच में गोलीबारी हो रही है."

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा अपना अभियान पूरा करने तथा क्षेत्र से लौटने के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.

माओवादियों को खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है अभियान 

ऑपरेशन का इलाका माड क्षेत्र है जिसे माओवादियों का गढ़ माना जाता है. विद्रोहियों ने लंबे समय से रसद गलियारा स्थापित करने के लिए कठिन इलाके का फायदा उठाया है. यह क्षेत्र अस्थिर रहा है, जहां कानून प्रवर्तन और चरमपंथी गुटों के बीच पिछले कई वर्षों से बार-बार गोलीबारी होती रही है. मौजूदा अभियान बस्तर संभाग में माओवादियों के प्रभाव को खत्म करने के लिए एक सतत सुरक्षा अभियान का हिस्सा है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षा बलों ने छोटेबेठिया क्षेत्र में उग्रवादियों को भारी क्षति पहुंचाई है, जिससे यह क्षेत्र व्यापक माओवादी विरोधी रणनीति में एक महत्वपूर्ण मोर्चा बन गया है.

यह भी पढ़ें

यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश सीमा पर एक बड़ी सामरिक सफलता के तुरंत बाद हुआ है, जहां ग्रेहाउंड्स फोर्स ने मरेडपल्ली में तीन वरिष्ठ माओवादी कार्यकर्ताओं को मार गिराया था.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें