Advertisement

छत्तीसगढ़: धरातल पर BJP की स्थिति बदतर… पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने BJP सरकार और संगठन पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने BJP में तालमेल की कमी के साथ संगठन की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाया और छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब बताया.

07 Jul, 2025
( Updated: 07 Jul, 2025
06:13 PM )
छत्तीसगढ़: धरातल पर BJP की स्थिति बदतर… पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने BJP सरकार और संगठन पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है और राजधानी रायपुर में भी लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे. उन्होंने दावा किया कि डेढ़ साल में BJP कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं कि सरकार किसके नियंत्रण में चल रही है. प्रदेश में स्थिति किसी भी तरह से ठीक नहीं है. राज्य की जनता का भी सरकार से विश्वास उठ चुका है. उन्होंने किसान-जवान-संविधान सम्मेलन को लेकर कहा कि लोगों में उत्साह है. हमारी पार्टी के कार्यकर्ता भी इस सम्मेलन को खास बनाने में जुटे हुए हैं. इस सम्मेलन को लेकर आम लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. बारिश के बावजूद किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश है.

‘BJP में तालमेल की कमी है’
उन्होंने BJP को कमजोर बताते हुए कहा कि अब इस संगठन में तालमेल की कमी है. मौजूदा समय में सरकार और संगठन दोनों ही कमजोर हैं. धरातल पर इस संगठन की स्थिति बदतर हो चुकी है. तालमेल के अभाव में संगठन दिशाविहीन है. उन्होंने BJP के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि एक तरफ 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान पर जोर दिया जा रहा है. दूसरी तरफ लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है. इस पर BJP को जवाब देना चाहिए.

‘सरकार की निष्क्रियता उजागर’ 
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो पा रहा, खाली पद भरे नहीं जा रहे और संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल को बार-बार बढ़ाया जा रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अब संगठन में तालमेल का अभाव है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुख्य सचिव को तीन-तीन महीने के विस्तार दिए जा रहे हैं, जिससे सरकार की निष्क्रियता उजागर होती है.

यह भी पढ़ें

BJP की कार्यशैली और नीतियों पर उठाया सवाल
उन्होंने BJP नेताओं पर कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने का आरोप लगाया और कहा कि हाल ही में BJP नेताओं के काफिले को उनके ही कार्यकर्ताओं ने रोका, जो उनके गुस्से को दर्शाता है. जनता अब बदलाव चाहती है और कांग्रेस इस माहौल का फायदा उठाने को तैयार है. उन्होंने BJP की कार्यशैली और नीतियों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस की एकजुटता और जनता के बीच बढ़ते समर्थन पर जोर दिया.

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें