Chhattisgarh: सुकमा में 5 लाख के इनामी सहित एक महिला नक्सली ढेर, सीएम साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड) कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, महिला नक्सली के शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

Author
12 Jun 2025
( Updated: 09 Dec 2025
05:41 AM )
Chhattisgarh: सुकमा में 5 लाख के इनामी सहित एक महिला नक्सली ढेर, सीएम साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जारी नक्सल विरोधी अभियानों के तहत बुधवार को सुरक्षा बलों की माओवादियों से कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से एक महिला समेत दो नक्सलियों के शव बरामद किए गए.

सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को किया ढेर

जानकारी के अनुसार, कुकानार थाना बल एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम को विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर क्षेत्र में प्रतिबंधित एवं अवैध संगठन सीपीआई माओवादी के नक्सली कैडरों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. दोपहर लगभग 2 बजे से सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई.

5 लाख रुपए का इनामी था पेदारास

मारे गए नक्सलियों में से एक की पहचान पेदारास एलओएस (लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वायड) कमांडर बमन के रूप में हुई है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. वहीं, महिला नक्सली के शव की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

सुरक्षा बलों को भारी मात्रा में मिली विस्फोटक सामग्री

घटनास्थल से एक इंसास राइफल, एक 12 बोर राइफल सहित अन्य हथियार, गोला-बारूद एवं विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है. अन्य नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती कर दी गई है और सर्च ऑपरेशन जारी है.

सीएम साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई

प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कुकानार थाना अंतर्गत पुसगुन्ना क्षेत्र में पुलिस जवान एवं सुकमा डीआरजी की संयुक्त पुलिस टीम के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी सफलता मिली है. सर्चिंग के दौरान जवानों ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया है, जिनमें 5 लाख रुपए का इनामी पेदारास एलओएस कमांडर बमन शामिल है. हमारे सुरक्षाबल के जवान पूरी ताकत से नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में मिली इस सफलता के लिए उन्हें बधाई."

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें