छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी, पूर्व कांग्रेस नेता ने 8 लाख हड़पे, पुलिस ने किया अरेस्ट
मामला सूरजपुर के बिश्रामपुर थाना इलाके का है. जहां पूर्व कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी की है.
Follow Us:
जनता को अपने वादों और चुनावी भाषणों से ठगने वाले नेता उन्हें नौकरी के नाम पर भी ठगने लगे हैं. ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में ठगी के आरोप में पूर्व कांग्रेस नेता को अरेस्ट किया गया है.
मामला सूरजपुर के बिश्रामपुर थाना इलाके का है. जहां पूर्व कांग्रेस नेता पर आरोप है कि उन्होंने नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से लाखों रुपए की ठगी की है. इसमें उनके साथ CRPF आरक्षक की मिलीभगत भी सामने आई. पुलिस ने ठगी के मामले में पूर्व कांग्रेस नेता को तो अरेस्ट कर लिया लेकिन CRPF आरक्षक अभी भी फरार है.
CRPF आरक्षक ने करवाई थी नेता से मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, वन रक्षक और हॉस्टल अधीक्षक की नियुक्ति के नाम पर पूर्व कांग्रेस नेता ने करीब 8 लाख की ठगी की है. पीड़ित से कई किश्तों में यह राशि ली गई. बताया जा रहा है CRPF के आरक्षक ने ही पीड़ित की मुलाकात पूर्व कांग्रेस नेता से करवाई थी.
बताया जा रहा है पूर्व कांग्रेस नेता बलरामपुर जिले के राजपुर का रहने वाला है. जबकि CRPF आरक्षक सूरजपुर के बिश्रामपुर में रहता है और अभी जम्मू में कार्यरत है. इसी आरक्षक के माध्यम से पीड़ित को यह भरोसा दिलाया गया था कि पूर्व कांग्रेस नेता उसकी सरकारी नौकरी लगवा देंगे. नेता के भरोसे में आकर पीड़ित ने आठ लाख रुपए दे दिए, लेकिन पैसे मिलने के बाद भी युवक की लंबे समय तक नियुक्ति नहीं हुई. न ही पैसे वापस मिलने का कोई आश्वासन मिला. पीड़ित की शिकायत के बाद बिश्रामपुर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू की और पूर्व कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस का कहना है कि इस मामले में ठगी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस ने जांच के दौरान कई और नाम सामने आने की भी संभावना जताई है. फिलहाल पुलिस CRPF आरक्षक की तलाश में जुटी हुई है, जो इस पूरे मामले का एक अहम कड़ी माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें
माना जा रहा है कि इस ठगी के पीछे कोई संगठित गिरोह सक्रिय हो सकता है. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके. साथ ही इस मामले में कोई और तो शिकार नहीं बना. इसकी भी पड़ताल की जा रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें