चंदौसी: स्कूल के अंदर कुर्बानी से मचा हड़कंप, SDM और CO ने दिए कड़ी जांच के आदेश
यूपी के चंदौसी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां नगर पालिका की भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को चिन्हित करने के लिए यह संयुक्त कार्रवाई के दौरान एक बड़ा खुलासा हुआ. यहां एक स्कूल संचालक ने बताया कि स्कूल परिसर के अंदर हाल ही में जानवर की कुर्बानी दी गई थी.
Follow Us:
यूपी के चंदौसी के लक्ष्मणगंज स्थित वारसी नगर में शनिवार को प्रशासनिक हलचल तेज रही, जब SDM विनय कुमार मिश्रा और CO अनुज चौधरी भारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण हटाने मौके पर पहुंचे. नगर पालिका की भूमि पर अवैध रूप से बने मकानों को चिन्हित करने के लिए यह संयुक्त कार्रवाई की गई. SDM और CO के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम ने चिन्हित मकानों को निरीक्षण के बाद हटाने के निर्देश दिए. इसी दौरान अधिकारियों की नजर एक इंग्लिश मीडियम स्कूल पर पड़ी, जो संदेह के घेरे में आ गया. जब पुलिस बल के साथ CO और कोतवाली प्रभारी ने स्कूल परिसर में प्रवेश किया, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. वहीं स्कूल संचालक ने बताया कि स्कूल परिसर के अंदर हाल ही में जानवर की कुर्बानी दी गई थी. यह सुनते ही SDM और CO हैरान रह गए.
‘स्कूल परिसर के अंदर कुर्बानी’
स्कूल परिसर में कुर्बानी की बात सामने आने के बाद परिसर की तलाशी ली गई, जहां परचून का सामान, तेल-घी सहित अन्य घरेलू वस्तुएं पाई गईं. इसके साथ ही परिसर के अंदर गोबर भी मिला, जिससे कुर्बानी की पुष्टि की संभावना जताई जा रही है.
CO अनुज चौधरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि हम SDM और नगर पालिका की टीम के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे थे. जिन लोगों ने नगर पालिका की भूमि पर निर्माण किया है, उन्हें स्वयं हटाने के निर्देश दिए गए हैं. उसी के पास स्थित एक स्कूल परिसर में जांच के दौरान तेल-घी समेत अन्य किराने के सामान और गोबर मिले हैं. संचालक का कहना है कि ईद के मौके पर जानवर की कुर्बानी की गई थी. अब इस मामले की गहन जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें
‘कानून के खिलाफ गतिविधि बर्दाश्त नहीं’
CO ने आशंका जताते हुए आगे कहा कि संभव है कि इस स्कूल में सिर्फ शिक्षा का कार्य नहीं हो रहा, बल्कि कोई और गतिविधि भी संचालित हो रही हो. इसको लेकर साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल, नगर पालिका की टीम चिन्हित निर्माणों को नोटिस देने और आगे की कार्रवाई की तैयारी में जुटी है. वहीं, स्कूल परिसर में मिली संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस की जांच गंभीरता से जारी है.इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि कोई भी अवैध निर्माण या कानून के खिलाफ गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें