धमाके से पहले मास्क लगे आतंकी की पहचान, उमर खुद कार ड्राइव कर रहा था, CCTV फुटेज से खुलासा
जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ, वह असल में मोहम्मद सलमान की थी, लेकिन उसने उसे नदीम को बेच दिया था... इसके बाद नदीम ने उसे फरीदाबाद के एक यूज्ड कार डीलर, रॉयल कार को बेच दी.
Follow Us:
दिल्ली- ये आतंकी उमर है. पहलगाम का रहने वाला. जिस हुंडई कार में ब्लास्ट हुआ, उसे उमर ही चला रहा था. ब्लास्ट से पहले CCTV फुटेज में दिखा कि उमर चेहरे पर काला मास्क लगाकर ड्राइविंग सीट पर बैठा है.
जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ, वह असल में मोहम्मद सलमान की थी, लेकिन उसने उसे नदीम को बेच दिया था... इसके बाद नदीम ने उसे फरीदाबाद के एक यूज्ड कार डीलर, रॉयल कार को बेच दी.
ये तस्वीर उस वक्त की है जब पुरानी कारों के डीलर रॉयल कार से उमर कार खरीद रहा है.
फरीदाबाद आतंकी से कनेक्शन सामने आया
उमर- उ- नबी कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है. वो फ़िलहाल डॉ अदिल राथर के साथ असिस्टेंट के रूप में काम कर रहा था. दोनों अल फलाह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के रूप में कार्यरत हैं.
डॉक्टर आदिल राथर के फरीदाबाद स्थित किराए के कमरे में ही 350 kg अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था.
क्या अमोनियम नाइट्रेट से किया गया धमाका?
यह भी पढ़ें
चश्मदीदों ने बताया कि धमाके के बाद नारंगी रंग का धुआं देखा गया. Orange (नारंगी) रंग का धुआं अमोनियम नाइट्रेट से हुए धमाके के बाद ही उठता है. इसीलिए ये आशंका जाहिर की रही है कि ये धमाका अमोनियम नाइट्रेट से कराया गया है और फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल इसके पीछे है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें