Advertisement

दिल्ली में फिर गरजा बुलडोजर, अशोक विहार में एक ही दिन में एक हजार झुग्गियां जमींदोज

दिल्ली में अशोक विहार के जेलरवाला बाग में DDA ने बड़ी कार्रवाई की. यहां सोमवार को अवैध तरीके से बनी झुग्गियों को जमींदोज किया गया. साथ ही पुनर्वास योजना के तहत लोगों को फ्लैट अलॉट किया गया.

Author
17 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:04 AM )
दिल्ली में फिर गरजा बुलडोजर, अशोक विहार में एक ही दिन में एक हजार झुग्गियां जमींदोज

दिल्ली में अशोक विहार के जेलरवाला बाग में दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी की DDA की तरफ से झुग्गी-झोपड़ियों पर बड़ा बुलडोज़र एक्शन चल रहा है. इससे पहले भी इसी जगह पर अभियान चलाया गया था. आपको बता दें कि जिन लोगों के घरों को तोड़ा गया है, उन्हें DDA ने अपार्टमेंट में पक्के घर भी मुहैया कराए हैं. बता दें कि सोमवार की सुबह DDA की टीम जेलरवाला बाग पर पहुंची, जहां पर DDA की जमीन पर सैकड़ों झुग्गियां अवैध रूप से बनाई गई हैं. उसके बाद यहां पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई.

बिजली विभाग के साथ JCB को इस इलाके में लाया गया. तकरीबन 200 से ज्यादा झुग्गियां गिराई जानी थी, जबकि इससे पहले भी सैकड़ों झुग्गियां गिराई जा चुकी हैं. जिन लोगों को अलॉटमेंट नहीं हुआ था, वो कोर्ट चले गए थे और स्टे लेकर आए थे. बाकियों को अलॉटमेंट मिल गई.

इस कार्रवाई के खिलाफ कई लोग आदालत गए थे. जहां से 250 लोगों की झुग्गियों को तोड़ने की कार्रवाई पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया था. इन्हें छोड़कर बाकी अन्य झुग्गियों पर DDA ने बुलडोज़र चलाया. DDA अधिकारियों ने कहा कि DDA की जमीन पर अवैध रूप से के पैरों और कब्जा करते हुए अतिक्रमण किया गया था. साथ ही रेलवे की पटरी के पास रेलवे की जमीन पर भी अतिक्रमण किया गया. इन सभी के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध निर्माण की गई इमारतों को ध्वस्त किया गया है.

पुनर्वास योजना के तहत दिए गए आवास
आपको बता दें कि 1600 से अधिक झुग्गियां अशोक विहार के जेलरवाला बाग में मौजूद थीं. DDA अधिकारियों ने बताया कि झुग्गीवासियों के लिए पुनर्वास योजना के तहत अशोक विहार फेज-2 जेलरवाला बाग में DDA ने स्वाभिमान अपार्टमेंट का निर्माण किया है. यहां 1675 EWS फ्लैट का निर्माण किया गया है. अब तक यहां के 1078 पात्र परिवारों को EWS फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं. बाकी को भी समयबद्ध तरीके से फ्लैट आवंटित किए जाएंगे. 567 अयोग्य निवासी, जिन्हें नियमों के तहत फ्लैट आवंटित नहीं हुए वह अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष अपील दायर कर सकते हैं. नौ परिवार जिनकी अपील अपीलीय प्राधिकरण द्वारा स्वीकार कर ली गई थी, उन्हें भी शीघ्र ही वैकल्पिक आवंटन दिया जा रहा है

आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन
इससे पहले दिल्ली के कालकाजी में भी बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कार्रवाई का विरोध किया था. साथ ही इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी ने बड़ा आंदोलन छेड़ने का ऐलान किया है. पार्टी ने 'चलो जंतर-मंतर' नामक एक बड़े विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया है, जो 29 जून को सुबह 10 बजे जंतर-मंतर पर होगा.

यह भी पढ़ें

पार्टी के अनुसार, इस प्रदर्शन का उद्देश्य दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को बुलडोजर कार्रवाई से बचाना और गरीबों को बेघर होने से रोकना है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली में अवैध बताकर कई झुग्गी बस्तियों को उजाड़ा जा रहा है, जिससे हजारों गरीब परिवारों का जीवन संकट में आ गया है. पार्टी ने बीजेपी शासित दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया है कि वह गरीब विरोधी नीतियों के तहत झुग्गियों को बलपूर्वक हटा रही है. दूसरी तरफ सरकार का कहना है कि बुलडोजर की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद की जा रही है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें