Advertisement

पंजाब बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से भेजी हेरोइन और हथियार बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

सबसे पहली कार्रवाई तरनतारन सेक्टर में हुई. यहां बीएसएफ जवानों ने दो तस्करों को पकड़ लिया. उनके पास से पिस्टल के जरूरी पार्ट्स, एक मैगजीन और तीन कारतूस मिले. दोनों को तुरंत पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया.

21 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
09:43 AM )
पंजाब बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई, ड्रोन से भेजी हेरोइन और हथियार बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

बीएसएफ सीमा पार से हथियार और नशा तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले पूरे नेटवर्क को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. पिछले कुछ महीनों में पंजाब बॉर्डर पर इस तरह की कार्रवाई में तेजी आई है. बीएसएफ ने पिछले 24 घंटों में पंजाब के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर तस्करी की कई कोशिशों को नाकाम करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

बीएसएफ जवानों ने दो तस्करों को पकड़ा 

बीएसएफ ने अलग-अलग हुई कार्रवाई में ढाई किलो से ज्यादा हेरोइन, पिस्टल के पार्ट्स, कारतूस, मैगजीन और एक महंगा ड्रोन बरामद किया है.

सबसे पहली कार्रवाई तरनतारन सेक्टर में हुई. यहां बीएसएफ जवानों ने दो तस्करों को पकड़ लिया. उनके पास से पिस्टल के जरूरी पार्ट्स, एक मैगजीन और तीन कारतूस मिले. दोनों को तुरंत पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया.

बीएसएफ और पंजाब  पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 

दूसरी बड़ी सफलता गुरदासपुर सेक्टर में मिली. बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो और तस्कर पकड़े गए. उनके कब्जे से करीब 2.55 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई. यह खेप पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी गई थी.

फिरोजपुर में तस्करी का पैकेट मिला

इसी बीच तरनतारन के वान गांव के पास संयुक्त सर्च ऑपरेशन में चीन का महंगा ड्रोन बरामद हुआ. उसी इलाके से एक और पिस्टल मिली, जिसमें स्लाइड और बैरल नहीं थे, लेकिन मैगजीन मौजूद थी. फिरोजपुर सेक्टर में भी खेतों से तस्करी का एक और पैकेट बरामद हुआ.

बीएसएफ की मुस्तैदी से नाकाम हो रही कोशिशें

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि ये सारी कार्रवाइयां सटीक खुफिया सूचना और जवानों की मुस्तैदी का नतीजा हैं. पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए नशा और हथियार भेजने की कोशिशें लगातार बढ़ रही हैं,लेकिन बीएसएफफ ने एक के बाद एक कई बड़े प्रयासों को नाकाम करके साफ संदेश दे दिया है कि सीमा की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा.

यह भी पढ़ें

पंजाब पुलिस ने भी बीएसएफ के साथ मिलकर की गई इन कार्रवाइयों की तारीफ की है. अब आगे की जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि पकड़े गए तस्करों का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है और पाकिस्तान की तरफ से इनको कौन सपोर्ट कर रहा था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें