कांग्रेस नेता ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग, BJP विधायक ने किया समर्थन

भाजपा विधायक ने कहा कि उस समय पीसी शर्मा करपात्री महाराज के साथ बोलते तो आज उनका बोलना जायज होता. ठीक है, देर आए दुरुस्त आए, कसाइयों से दूर रहिए, गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो जाएगी.

Author
20 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
02:44 PM )
कांग्रेस नेता ने की गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग, BJP विधायक ने किया समर्थन

मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग की है, जिस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने समर्थन किया है. साथ ही सवाल भी किया है कि जब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के सामने करपात्री महाराज ने यह मांग की थी, तो इसे क्यों नहीं माना गया.

भाजपा विधायक ने किया कांग्रेस नेता का समर्थन

भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि पीसी शर्मा की मांग जायज है और मैं इसके लिए उन्हें बधाई भी देता हूं. साथ ही मेरा सवाल है कि कांग्रेस नेता शर्मा का मुंह बीते 40-45 साल बंद क्यों रहा, जब करपात्री महाराज दिल्ली दरबार में जाकर बैठे थे और देश के साधु-संत समाज पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से मांग कर रहा था कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए और उनकी रक्षा की जाए. तब साधु-संतों पर गोली चली थी.

कसाइयों से दूर रहिए, गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो जाएगी

भाजपा विधायक ने कहा कि उस समय पीसी शर्मा करपात्री महाराज के साथ बोलते तो आज उनका बोलना जायज होता. ठीक है, देर आए दुरुस्त आए, कसाइयों से दूर रहिए, गाय राष्ट्रीय पशु घोषित हो जाएगी.

पीसी शर्मा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस द्वारा संगठन सृजन अभियान के तहत जगह-जगह बैठक की जा रही है और इन बैठकों में कई स्थानों पर मारपीट की स्थिति बन रही है. इस पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बैठक में जब नेताओं के कपड़े फटते हैं, लूट मचती है और एक-दूसरे को कुश्ती में पछाड़ते हैं, तो उनको लगता है कि अभी थोड़ी कांग्रेस जिंदा है. इस कांग्रेस का अतीत और वर्तमान चरित्र ऐसा ही है, इसलिए कांग्रेस के राज में गुंडागर्दी होती है, क्योंकि उनके नेताओं के अंदर वह प्रवृत्ति पहले से व्याप्त है. इसलिए चाहे जीतू पटवारी और राहुल गांधी सृजन करें या विसर्जन, कांग्रेस की दुर्गति थी, है और रहने वाली है.

यह भी पढ़ें

कांग्रेस संगठन की सृजन बैठक में हो रहे झगड़ों पर विधायक ने आगे कहा कि यह अच्छा है, हम उनको शुभकामनाएं देते हैं कि वह लोग अच्छा काम कर रहे हैं. कांग्रेस में जो अभियान चल रहा है, इससे कांग्रेस का सृजन की जगह विसर्जन जरूर होगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें