Advertisement

अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने में जुटे सरकार और प्रशासन, बीजेपी विधायक ने किया बेस कैंप का निरीक्षण

अमरनाथ बेस कैंप का निरीक्षण करते हुए भाजपा विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद लोगों में जरूर चिंता है, लेकिन हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि चाहे अमरनाथ यात्रा बेस कैंप हो या पूरी यात्रा की व्यवस्था, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी तैयारियां बेहतर तरीके से की हैं. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है."

16 Jun, 2025
( Updated: 16 Jun, 2025
08:37 PM )
अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने में जुटे सरकार और प्रशासन, बीजेपी विधायक ने किया बेस कैंप का निरीक्षण

जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारी तेज है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रशासन और सरकार सतर्क हैं और अमरनाथ यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद गुप्ता ने सोमवार को अमरनाथ बेस कैंप का निरीक्षण किया.

भाजपा विधायक ने किया अमरनाथ बेस कैंप का निरीक्षण 

अमरनाथ बेस कैंप का निरीक्षण करते हुए भाजपा विधायक अरविंद गुप्ता ने कहा, "पहलगाम की घटना के बाद लोगों में जरूर चिंता है, लेकिन हम यह आश्वस्त करना चाहते हैं कि चाहे अमरनाथ यात्रा बेस कैंप हो या पूरी यात्रा की व्यवस्था, जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने सभी तैयारियां बेहतर तरीके से की हैं. घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है."

3 जुलाई से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा 

उन्होंने कहा, "हर बार की तरह इस बार भी यात्रा के लिए लगभग 5 लाख रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. तीर्थयात्रियों को हर प्रकार की सुविधा देना हमारा कर्तव्य है और हमें उम्मीद है कि इस बार की यात्रा और भी सफल होगी. 3 जुलाई से अमरनाथ यात्रा की शुरुआत हो रही है. लगभग 38 दिन की यह यात्रा रहेगी. पिछले दिनों के हालात को लेकर लोगों के अंदर एक अलग माहौल था, लेकिन मैं पूरे देशवासियों को बताना चाहूंगा कि पूरे जम्मू-कश्मीर के लोग और प्रशासन इस यात्रा की तैयारियों में जुटे हैं."

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए ज्यादा संख्या में आएं श्रद्धालुओं 

उन्होंने बताया, "मैं पूरे देश के लोगों से आह्वान करना चाहूंगा कि बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में आएं. ज्यादा से ज्यादा लोगों को बाबा बर्फानी के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हों. अमरनाथ यात्रा के दौरान लोगों की सुरक्षा, रजिस्ट्रेशन, पानी, मेडिकल सभी चीजों की व्यवस्था प्रशासन और सरकार ने मिलकर की है. मुझे लगता है कि इस बार जम्मू-कश्मीर को लेकर एक अच्छा और अलग सा माहौल रहेगा. हर बार लोगों के मन में इस यात्रा को लेकर नया उत्साह होता है और इस बार भी है. पूरे जम्मू-कश्मीर के लोग अमरनाथ यात्रा और बाबा बर्फानी के दर्शन में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हैं."

Tags

Advertisement
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement