बिहार में फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिल्हाबाड़ी वार्ड संख्या- दो स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई और एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. इस मामले में पुलिस ने असराफुल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार के सीमांचल इलाके के किशनगंज जिले में पुलिस ने शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड़
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जियापोखर थाना को यह सूचना मिली थी कि गिल्हाबाड़ी के एक स्थान पर फर्जी तरीके से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं. इस सूचना की गंभीरता को देखते हुए किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने किशनगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया.
पुलिस ने असराफुल नाम के एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिल्हाबाड़ी वार्ड संख्या- दो स्थित ठिकाने पर छापेमारी की गई और एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया गया. इस मामले में पुलिस ने असराफुल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया है कि वह फर्जी आधार कार्ड बनाने के गोरखधंधे में शामिल है. उसने अपने कई साथियों के नाम भी बताए हैं.
भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में यह भी स्वीकार किया है कि दूर-दराज राज्य और नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों से लोग यहां आकर फर्जी आधार कार्ड बनवाते थे. पुलिस द्वारा मौके से तथा गिरफ्तार व्यक्ति की निशानदेही पर भारी मात्रा में फर्जी दस्तावेज और उपकरण बरामद किए गए हैं.
किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि इस संबंध में जियापोखर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संलिप्त अन्य अभियुक्त के खिलाफ छापेमारी की जा रही है और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने प्रिंटर, आई स्कैनर, फिंगर स्कैनर, नकली मोहर, दो मोबाइल फोन, नेपाली और भारतीय सिम कार्ड, एक चार पहिया वाहन और नेपाली मुद्रा जब्त की है. बरामद चार पहिया वाहन का रजिस्ट्रेशन पश्चिम बंगाल का है.