Bihar Election: बिहार चुनाव में AAP की एंट्री पर भड़के JDU प्रवक्ता राजीव रंजन, कहा- एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

AAP के बिहार में चुनाव लड़ने पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "इस देश में हजारों पंजीकृत राजनीतिक पार्टियां हैं, कभी जोर-आजमाइश किसी दल से होती है, कभी नहीं होती है. लेकिन, लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने से मना नहीं किया जा सकता है. सबको चुनाव लड़ना भी चाहिए. यह अलग बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो लोकप्रियता है, उनके कार्यकाल में एनडीए की सरकार ने कई कार्य किए हैं."

Author
12 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
06:40 AM )
Bihar Election: बिहार चुनाव में AAP की एंट्री पर भड़के JDU प्रवक्ता राजीव रंजन, कहा- एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने भी मैदान में उतरने की घोषणा की है. 'आप' की इस घोषणा के बाद जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि एनडीए को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

बिहार में 'आप' की एंट्री से एनडीए को नहीं पड़ता फर्क

उन्होंने कहा कि एनडीए के साथ बिहार की जनता है, इसके बाद कौन सामने है, इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता.

सभी 243 सीटों पर आम आदमी पार्टी लड़ेगी चुनाव

दरअसल, आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि वह बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी.

माना जा रहा है कि 'आप' इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अपने लिए जमीन तैयार करेगी. हालांकि, 'आप' का यहां कोई जनाधार नहीं है.

जदयू ने बोला आप पर हमला

'आप' के बिहार में चुनाव लड़ने पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा, "इस देश में हजारों पंजीकृत राजनीतिक पार्टियां हैं, कभी जोर-आजमाइश किसी दल से होती है, कभी नहीं होती है. लेकिन, लोकतंत्र में किसी को चुनाव लड़ने से मना नहीं किया जा सकता है. सबको चुनाव लड़ना भी चाहिए. यह अलग बात है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो लोकप्रियता है, उनके कार्यकाल में एनडीए की सरकार ने कई कार्य किए हैं."

उन्होंने आगे कहा, "नीतीश कुमार की इस 20 साल की करिश्माई पारी में बिहार ने वह सब कुछ हासिल किया है, जिसका उसे दशकों से इंतजार था. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यहां कोई राजनीतिक दल टक्कर में नहीं है. हम एक बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहे हैं. हमें कोई चिंता नहीं है कि सामने कौन है. बिहार की जनता हमारे साथ है."

यह भी पढ़ें

जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता का आशीर्वाद करिश्माई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. इसके बाद 'आप' हो या कोई भी पार्टी, एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें