बड़े वादे, बुरी हार और अब इस्तीफों की बौछार... भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने PK की जन सुराज से दिया इस्तीफा
बिहार चुनाव में हार के बाद प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से इस्तीफों का सिलसिला जारी है. ताजा मामला भोजपुरी कलाकार रितेश पांडेय का है, जिन्होंने राजनीति से मोह भंग होने का हवाला देते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया.
Follow Us:
चुनावी रणनीतिकार से नेता बने जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर जो बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तो बड़े-बड़े वादें कर रहे थे लेकिन चुनावी नतीजों में मिली बुरी हार के बाद प्रशांत किशोर के बुरे दिन भी शुरू हो गए हैं. अब उनकी पार्टी छोड़कर जाने वाले लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. ताजा मामला भोजपुरी के कलाकार रितेश पांडेय का सामने आया है. जिनका अब राजनीति से मोह भंग हो चुका है. सोमवार को रितेश पांडेय ने भी प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
रितेश पांडेय ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है. भोजपुरी सिनेमा के गायक और अभिनेता रितेश पांडेय ने सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर इसकी जानकारी सार्वजनिक की. उन्होंने लिखा, 'एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते और अधिकार से मैंने जन सुराज पार्टी के साथ जुड़कर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया, परिणाम अनुकूल नहीं रहे पर मुझे इसका तनिक भी अफसोस नहीं है क्योंकि मैंने अपना काम ईमानदारी से किया.'
जनता का जताया आभार
उन्होंने आगे लिखा कि खैर- अब उसी काम के माध्यम से आप सभी की सेवा जारी रखनी है, जिससे आप लोगों ने मुझ जैसे एक मामूली किसान परिवार के लड़के को इतना प्यार, दुलार और सम्मान देकर यहाँ तक पहुंचाया. इसमें किसी राजनीतिक दल का सक्रिय सदस्य रहकर काम करना बहुत मुश्किल है, इसलिए आज मैं जन सुराज पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं. कम शब्दों में अपनी बात को कहने का प्रयास किया है. उम्मीद है आप लोग समझेंगे. जानकारी देते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रितेश पांडेय प्रशांत किशोर की अगुवाई वाली जन सुराज पार्टी में शामिल हुए थे. पार्टी ने उन्हें करगहर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
खेसारी लाल ने भी छोड़ी राजनीति
इससे पहले शनिवार को भोजपुरी के चर्चित गायक खेसारी लाल यादव ने कहा था कि मुझे लगता है कि सच बोलने वाला राजनीति में बहुत ऊपर तक नहीं जा सकता. सच बोलने से समस्या है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं एक कलाकार ही सही हूं. हम लोगों के लिए राजनीति सही नहीं है. राजनीति में सच बोलने से समस्या है. मुझे लगता है कि यहां जो सच बोलेगा वह राजनीति में बहुत आगे तक नहीं जाएगा। यहां सिर्फ झूठे वादे करना है. अगर यह करना आता है, तब ही आप राजनीति में आइए। दुनिया को बेवकूफ बनाना है, तब आइए.'
बताते चलें कि जन सुराज पार्टी के लिए यह लगातार झटकों का दौर बनता जा रहा है. चुनावी हार के बाद पार्टी से जुड़े चेहरे एक-एक कर दूरी बना रहे हैं. रितेश पांडेय का इस्तीफा यह संकेत देता है कि राजनीति और ग्लैमर की दुनिया का तालमेल आसान नहीं है, और बिहार की सियासत में प्रशांत किशोर की राह फिलहाल चुनौतीपूर्ण नजर आ रही है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement