Advertisement

एक ही दिन में दिल्ली के 3400 गड्ढों को भरने की बड़ी तैयारी, डिप्टी सीएम प्रवेश वर्मा ने लिखा - इतिहास बनने जा रहा...

दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम और PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा है कि 24 जून को दिल्ली में पहली बार 1,400 किलोमीटर लंबी सड़कों पर एक ही दिन में 3,400 गड्ढों की मरम्मत की जाएगी.

देश की राजधानी दिल्ली में हर साल बरसात के मौसम में चलना दुश्वार होता है. भारी बारिश के चलते पूरे दिल्ली के गड्ढों में पानी भर जाता है. जिसकी वजह से लोगों को चलने- फिरने में बड़ी परेशानी होती है. यहां कई गड्ढे तो ऐसे हैं, जिनमें 4 पहिया गाड़ी तक डूब जाती है. सरकार के लिए इन चुनौतियों से निपटना बड़ा मुश्किल होता है. इस बीच प्रदेश के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में एक ही दिन में 1,400 किलोमीटर की सड़कों के 3,400 गड्ढे भरे जाएंगे. 

एक दिन में दिल्ली के 3400 गढ्ढों को भरा जाएगा 

दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम और PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में लिखा है कि ‘इतिहास बनने जा रहा है. कल दिल्ली में पहली बार ऐसा होगा -  1,400 किलोमीटर लंबी सड़कों पर एक ही दिन में 3,400 गड्ढों की मरम्मत की जाएगी. यह सिर्फ मरम्मत अभियान नहीं है, यह दिल्ली सरकार और पीडब्ल्यूडी की प्रतिबद्धता है कि वे विश्वास बहाल करें, सुरक्षा सुनिश्चित करें और साबित करें कि जब इरादा ईमानदार हो, तो सड़कें जल्दी ठीक हो जाती हैं' 

दिल्ली के लोगों के लिए अच्छी व्यवस्था बना रहे हैं - प्रवेश वर्मा 

प्रवेश वर्मा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'हमारे सभी ऑफिसर्स पिछले 4 महीनों में इस बात की चिंता कर रहे हैं कि PWD के गढ्ढों को भरकर दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी व्यवस्था खड़ी की जाए, क्योंकि 2 दिन के बाद में मानसून आने की संभावना है.'

'हम इतिहास लिखने जा रहे हैं'

उन्होंने यह भी कहा कि 'हमारे सभी अधिकारी और इंजीनियर एक साथ मिलकर एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं. यह हमारी कड़ी मेहनत का नतीजा है. देश और दुनिया में भी अभी तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं बना होगा कि एक ही दिन में सड़कों के 3400 गढ्ढों को भरा गया हो. कल यह दिल्ली में होने जा रहा है.'

'अधिकारियों और इंजीनियरों ने खुद जाकर सर्वे किया'

मंत्री प्रवेश वर्मा ने यह भी बताया कि ' पब्लिक सर्वे के दौरान मिल रहीं शिकायतों के साथ हमारे अधिकारियों और इंजीनियरों सभी ने रोड पर जाकर सर्वे किया. इसमें 3400 गड्ढों की पहचान की गई. कौन सा गड्ढा कहां पर है. वह PWD की साइट पर अपलोड हो जाएगा. कल हमारी जीपीएस इनेबल्ड वैंस इन गड्ढों की रियल टाइम ट्रैकिंग करेंगी. उसके बाद उसका रियल टाइम PWD की साइट पर अपलोड किया जाएगा. हमने एक-एक गड्ढे का जियो टैगिंग किया है. हम फोटो के साथ पहले और बाद की फोटो दोनों को अपलोड करेंगे.'

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →