झारखंड के नेमरा में दिग्गजों का जमावड़ा, दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रशेखर आजाद, सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात
दिशोम गुरू शिबू सोरेन के देहांत के बाद सीएम हेमंत सोरेन के पैतृक गांव पर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. इसी बीच आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकत की. इसके साथ ही कई झारखंड के नेताओं ने भी सीएम हेमंत से मुलाकात की.
Follow Us:
दिशोम गुरू शिबू सोरेन के देहांत के बाद झारखंड में देश भर के VIP पहुंच रहे हैं और सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर सांत्वना दे रहे हैं. सीएम हेमंत सोरेन के पैतृक आवास जो नेमरा में स्थित है वहां पर दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पारंपरिक वेशभूषा धारण कर साधारण जीवन व्यतीत करते हुए अपने पिता के श्राद्ध कर्म में जुटे हुए हैं. इस बीच उनसे मुलाकात करने आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद भी हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "पूरे देश के आदिवासी और हाशिये पर खड़े लोगों के मार्गदर्शक, झारखंड के महान जननायक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर मुलाकात की."
पूरे देश के आदिवासी और हाशिये पर खड़े लोगों के मार्गदर्शक, झारखंड के महान जननायक ‘दिशोम गुरु’ शिबू सोरेन जी के निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करने मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी से पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर मुलाकात की।
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) August 11, 2025
शिबू जी ने राजनीति को सत्ता का साधन नहीं, बल्कि अपने लोगों… pic.twitter.com/rgnuAGfzTC
इसके अलावा झारखंड के कई दिग्गज नेताओं ने भी सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. इसी बीच सरायकेला खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) विधायक सविता महतो अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने नेमरा पहुंचीं. उन्होंने गुरुजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. लगभग घंटे भर की मुलाकात में वे काफी ज्यादा भावुक नजर आईं. सविता महतो ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संघर्ष और त्याग सदैव प्रेरणा देता रहेगा.
झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, पूर्व मुख्यमंत्री और हमारे प्रेरणास्रोत दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी को आज उनके पैतृक गांव नेमरा जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उनका संघर्ष, त्याग और झारखंड के लिए किया गया योगदान हमें हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन… pic.twitter.com/FxAkkyBOu9
— Sabita Mahato (@sabitamahatoJMM) August 12, 2025
इधर JMM नेता धीरज दुबे ने भी तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "आज नेमरा की वीर भूमि को नमन करते हुए गुरुजी के संघर्ष को महसूस करने का प्रयास किया. पुत्रधर्म निभा रहे माननीय मुख्यमंत्री जी को गुरुजी कि स्मृति स्वरूप तस्वीर प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया."
आज नेमरा की वीर भूमि को नमन करते हुए गुरुजी के संघर्ष को महसूस करने का प्रयास किया। पुत्रधर्म निभा रहे माननीय मुख्यमंत्री जी को गुरुजी कि स्मृति स्वरूप तस्वीर प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित किया...@HemantSorenJMM @JmmJharkhand @JMMKalpanaSoren @JharkhandCMO @MithileshJMM pic.twitter.com/r1mBp3Qi84
— Dheeraj Dubey (@DheerajJMM) August 11, 2025
झारखंड पीसीसी चीफ केशव महतो कमलेश ने भी हेमंत सोरेन के साथ तस्वीरें पोस्ट कर लिखा, "मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके पैतृक गांव नेमरा में आत्मीय मुलाकात की. दिशोम गुरु, झारखंड के नायक स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के निधन पर एक बार पुनः अपनी ओर से संवेदना प्रकट की."
यह भी पढ़ें
आज माननीय मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM जी से उनके पैतृक गांव नेमरा में आत्मीय मुलाकात की।
— Keshav Mahto Kamlesh (@MahtoKeshavINC) August 10, 2025
दिशोम गुरु, झारखंड के नायक स्वर्गीय शिबू सोरेन जी के निधन पर एक बार पुनः अपनी ओर से संवेदना प्रकट की। इस दौरान पुर्व राज्यसभा सांसद श्री @dpsahuINC जी मौजूद रहे।@INCJharkhand_ pic.twitter.com/4im0LN8akr
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें