Advertisement

उत्तराखंड में पत्रकारों के लिए हो गया बड़ा ऐलान, कल्याण कोष का बड़ा बजट

सीएम धामी ने अब पत्रकारों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाया है…सीएम ने राज्य के पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है

Author
06 Jan 2025
( Updated: 09 Dec 2025
07:59 PM )
उत्तराखंड में पत्रकारों के लिए हो गया बड़ा ऐलान, कल्याण कोष का बड़ा बजट

उत्तराखंड में जबसे पुष्कर सिंह धामी की सरकार आई है, तबसे ही गुंडों, माफियाओं और घुसपैठियों का सफ़ाया हो रहा है और पहाड़ के लोगों को उनका असली हक़ मिल रहा है। चारधाम यात्रा का सफल आयोजन हो या राज्य की व्यवस्था के लिए किसी भी बड़े फ़ैसले को लेने से न हिचकिचाना, धाकड़ धामी के नाम से पहचाने जाने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी निरंतर उत्तराखंड की जनता के लिए लगे हुए हैं। राज्य के हर तबके के लिए बड़े फ़ैसलों की भरमार सीएम ने लगाई। UCC के ज़रिए सभी को एक समान क़ानून के नीचे लाने वाले सीएम धामी ने अब पत्रकारों के कल्याण के लिए बड़ा कदम उठाया है।

 सीएम ने राज्य के पत्रकार कल्याण कोष का बजट 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि

राज्य सरकार पत्रकारों की कार्यशक्ति और समाज में उनके योगदान को सराहती है और इसी कड़ी में पत्रकारों की सुविधा और कल्याण के लिए यह निर्णय लिया गया है। इस बजट वृद्धि से पत्रकारों को बेहतर सहायता मिल सकेगी और उनके कल्याण के लिए और अधिक योजनाओं का कार्यान्वयन किया जा सकेगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि अब से पत्रकारों को राज्य सरकार से तहसील स्तर पर भी मान्यता दी जाएगी, जिससे पत्रकारों को अपने काम को करने में और आसानी होगी। सीएम धामी ने पत्रकारों की सुरक्षा और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। अब ये काम सरकार के प्रति राज्य के हर तबके के विश्वास को और मज़बूत करने वाला कदम ही है। इस पहल से पत्रकारों के कल्याण और उनके काम को आसान बनाने के दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसी के साथ प्रेस क्लब मुख्यमंत्री ने उत्तरकाशी के दिवंगत युवा पत्रकार गिरिश भंडारी के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया जिनका हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।


यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें