बंगाल: विधानसभा चुनाव 2026 में राज्यसभा सांसद समिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में भाजपा बनाएगी सरकार: ज्योतिर्मय सिंह महतो
समिक भट्टाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की.उन्होंने कहा कि वह बहुत ही गतिशील और मेहनती नेता हैं, जिन्होंने लंबे समय तक विभिन्न भूमिकाओं में भाजपा संगठन की सेवा की है.मंडल स्तर के युवा कार्यकर्ता से लेकर अब प्रदेश अध्यक्ष बनने तक, उनकी यात्रा उल्लेखनीय और वास्तव में सराहनीय रही है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता समिक भट्टाचार्य को पश्चिम बंगाल भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष को ईमानदार और मेहनती नेता बताया.
विधानसभा चुनाव से पहले समिक भट्टाचार्य को बड़ी ज़िम्मेदारी
बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले समिक भट्टाचार्य की नियुक्ति अहम मानी जा रही है.उनकी युवाओं के बीच अच्छी पकड़ है.संगठन में उन्होंने विभिन्न पदों पर रहते पार्टी को मजबूत करने का काम किया है.
यह भी पढ़ें
बंगाल में भाजपा समिक भट्टाचार्य के नेतृत्व में लड़ेगी चुनाव
समिक भट्टाचार्य के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की.उन्होंने कहा कि वह बहुत ही गतिशील और मेहनती नेता हैं, जिन्होंने लंबे समय तक विभिन्न भूमिकाओं में भाजपा संगठन की सेवा की है.मंडल स्तर के युवा कार्यकर्ता से लेकर अब प्रदेश अध्यक्ष बनने तक, उनकी यात्रा उल्लेखनीय और वास्तव में सराहनीय रही है. उनके नेतृत्व में हम 2026 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.बंगाल की जनता बदलाव चाहती है और विधानसभा चुनाव में बदलाव होगा और भारी बहुमत से बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी.
प्रधानमंत्री मोदी को 'द ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द स्टार ऑफ द घाना' से सम्मानित किए जाने पर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि यह बहुत गर्व का क्षण है.दुनिया भर में, कई देशों में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया है.विश्व में बहुत कम ऐसे नेता हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया है.यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे नेता को इतने बड़े पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
अपराधियों को बचाती है बंगाल पुलिस
बंगाल की कानून-व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि जो भी घटना होती है, यहां पीड़ित पर ही आरोप लगाया जाता है.अपराधियों को बचाने का काम पुलिस करती है.आर.जी. कर मामले में पुलिस ने अपराधियों को बचाने का काम किया था.यहां की जनता बदलाव चाहती है और बदलाव होने के बाद ही यहां पर जनता को न्याय मिलेगा.