बिहार चुनाव से पहले RLM सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने किया संगठन विस्तार, राजीव जायसवाल बने राष्ट्रीय महासचिव, जतिन शर्मा को उत्तराखंड की कमान
बिहार चुनाव से पहले RLM ने किया संगठन विस्तार, राजीव कुमार जायसवाल बने राष्ट्रीय महासचिव, जतिन शर्मा को उत्तराखंड की कमान, पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर हुई नियुक्ति
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 इसी साल के अंत तक होने हैं. इसी को लेकर राज्य में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. तमाम राजनीतिक दलों ने संगठन को मजबूती देनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए महत्वपूर्ण नियुक्तियों की घोषणा की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के निर्देश पर राजीव कुमार जायसवाल को राष्ट्रीय महासचिव तथा जतिन कुमार शर्मा को उत्तराखंड का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
माधव आनंद ने कहा, "राजीव कुमार जायसवाल का संगठनात्मक अनुभव और पार्टी के प्रति उनका समर्पण सराहनीय है. उन्हें राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी सौंपना पार्टी के संगठन को देशभर में मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. वहीं जतिन शर्मा जैसे ऊर्जावान युवा नेता की नियुक्ति से उत्तराखंड में पार्टी की सक्रियता और बढ़ेगी."
महासचिव बनने पर क्या बोले राजीव कुमार जायसवाल?
RLM के नव-नियुक्त राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार जायसवाल ने कहा कि ‘राष्ट्रीय लोक मोर्चा का चुनाव चिन्ह सिलेंडर आम आदमी के जीवन का अभिन्न हिस्सा है. जैसे घर-घर में रसोई गैस सिलेंडर की आवश्यकता होती है, ठीक वैसे ही राष्ट्रीय लोक मोर्चा भी हर घर में अपनी पहचान बनाएगी. हम आने वाले चुनावों में जनता की पहली पसंद बनेंगे.’
RLM प्रमुख के राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार प्रमोद कुमार सुमन ने दी बधाई
इस मौके पर पार्टी के युवा इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू सिंह, राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार प्रमोद कुमार सुमन और हरियाणा से वरिष्ठ नेता नरेश गहलोत ने दोनों नव-नियुक्त नेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने विश्वास जताया कि इन नियुक्तियों से पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती मिलेगी.
दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के इस संगठनात्मक विस्तार को पार्टी की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसके तहत देशभर में पार्टी की जमीनी पकड़ को मजबूत करने और आगामी चुनावों में प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराने का लक्ष्य रखा गया है.
यह भी पढ़ें
संगठन विस्तार का उद्देश्य
RLM की ये रणनीति आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है, जिसके अंतर्गत पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर खुद को सशक्त और संगठित करने की दिशा में काम कर रही है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें