नोएडा थार कांड में पुलिस का बड़ा एक्शन, दो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार
यूपी के नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-53 में मारपीट और थार से कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. नोएडा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश जरी है.
Follow Us:
यूपी के नोएडा के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर 53 में युवक से मारपीट और उसे थार से कुचलने की कोशिश के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सफलता हासिल की है. पुलिस ने दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन अवाना और आकाश अवाना के रूप में हुई है, ये दोनों ही व्यक्ति FIR में नामजद हैं.
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि विवाद की शुरुआत इंस्टाग्राम पर कमेंट को लेकर हुई थी. दोनों आरोपियों ने सौरभ यादव और उसके भाई सुमित को अपने ऑफिस के पास बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन बात बिगड़ गई और आरोपियों ने दोनों भाइयों के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अमन अवाना ने सौरभ यादव को थार गाड़ी से टक्कर भी मारी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
Bleeding man deliberately hit by #Thar in Noida's #Sector53 | Multiple other videos showing intense physical altercation between a group of men goes viral; meanwhile an investigation into the matter has been lodged by the @noidapolice pic.twitter.com/QGoqSnrsTz
— Harsh Trivedi (@harshtrivediii) June 3, 2025
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को पहले ही जब्त कर लिया था. फिलहाल, नामजद दो अन्य आरोपी गौरव चौहान और कुणाल चौहान अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
नोएडा में थार से कुचलने के मामले में बड़ी कार्रवाई
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नामजद अमन अवाना और आकाश अवाना गिरफ्तार#NOIDA #THAR #CRIME #THARKAND #UPPOLICE pic.twitter.com/oNViaZDtp7— Diksha singh (@DikshaSingh7522) June 5, 2025यह भी पढ़ें
इस संबंध में एडीसीपी सुमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए कहा कि ‘2 जून को सौरभ यादव द्वारा थाना सेक्टर 24 पर आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान एवं कुणाल चौहान के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करवाया हुआ था. अभियुक्तों द्वारा सौरभ यादव और उसके भाई सौरभ यादव के साथ काफी मारपीट की गई थी. घटना में एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें अमन अवाना द्वारा सौरभ यादव को टक्कर भी मारी गई. आज दो मुख्य अभियुक्त अमन अवाना और आकाश अवाना को गिरफ्तार किया गया है, घटना में प्रयुक्त थार गाड़ी को पहले ही जब्त किया जा चुका है. उपरोक्त दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के सामने पेश किया जायेगा, बाकी अन्य वैधानिक कार्रवाई जारी है.’
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें