बरेली में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी करने लगा मुसब्बिर, VIDEO वायरल; पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली

आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस चौकी क्षेत्र में कश्मीरी कोठी के पीछे बाग में पहुंची. वहां आरोपी मिल गया और पुलिस से बचने ने लिए भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस की टीम पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई. इसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया. सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने आरोपी को अस्पताल भिजवाया.

Author
24 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
05:08 AM )
बरेली में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़खानी करने लगा मुसब्बिर, VIDEO वायरल; पुलिस से मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली

बरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो बरेली के थाना इज्जतनगर का बताया जा रहा है. दरअसल, एक नाबालिग लड़की शाम के समय कोचिंग से अपने घर जा रही थी. तभी मुसब्बिर नाम का एक मनचला लड़की से छेड़खानी करने लगता है.  पुलिस ने इस आरोपी को  36 घंटे की छानबीन के बाद मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट का एक और मुकदमा भी दर्ज किया है. और आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया.

CCTV में कैद हुई मनचले की घिनौनी हरकत
आपको बता देने की इस मनचले के इस हरकत का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में  कैद हो गया. घर पहुंचकर छात्रा ने मनचले की इस हरकत के बारे में परिजनों को बताया. शनिवार देर रात परिजन क्षेत्रवासियों के साथ इज्जतनगर थाने पहुंचे और तहरीर दी. इज्जतनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मनचले की तलाश शुरू कर दी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस  
मामला एसएसपी अनुराग आर्य की जानकारी में आया तो उन्होंने इज्जतनगर पुलिस के साथ ही एसओजी भी लगा दी. तीन पुलिस टीमें आरोपी की पहचान में जुट गईं. फुटेज से मनचले  को चिह्नित कर लिया गया. पता लगा कि आरोपी का नाम मुसब्बिर है और वह इज्जतनगर के ही मठ कमल नयनपुर का निवासी है. और वह दूध बेचता है. 

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ मनचला
आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस चौकी क्षेत्र में कश्मीरी कोठी के पीछे बाग में पहुंची. वहां आरोपी मिल गया और पुलिस से बचने ने लिए भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस की टीम पर फायर कर दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई. इसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया. सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने आरोपी को अस्पताल भिजवाया.

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शोहदे की हरकत वीडियो में स्पष्ट दिख रही है. पुलिस के साथ एसओजी को भी लगाया गया था. घेराबंदी होने पर आरोपी ने पुलिस पर भी फायरिंग की. उसके पास से तमंचा बरामद किया गया है. एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें