Advertisement

पंजाब में हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 3 लोग गिरफ्तार, 6 विदेशी हथियार बरामद

एएनटीएफ और अमृतसर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें जुगराज सिंह नाम के एक किंगपिन के तीन साथियों को हिरासत में लिया गया.

07 Jun, 2025
( Updated: 08 Jun, 2025
12:08 PM )
पंजाब में हथियार तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़, 3 लोग गिरफ्तार, 6 विदेशी हथियार बरामद

पंजाब में अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) पंजाब और अमृतसर की बॉर्डर रेंज पुलिस ने मिलकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

पंजाब पुलिस ने की हथियार तस्करी नेटवर्क पर कार्रवाई

इस ऑपरेशन में सीमा पार से तस्करी कर लाए गए छह अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी बरामद किए गए हैं.

विदेशी हथियार के साथ 3 लोग गिरफ्तार

एएनटीएफ और अमृतसर पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसमें जुगराज सिंह नाम के एक किंगपिन के तीन साथियों को हिरासत में लिया गया.

प्रारंभिक जांच से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि इस गिरोह का मुख्य सरगना जुगराज सिंह, जो इस समय गोइंदवाल जेल में बंद है, जेल से ही इस तस्करी रैकेट को चला रहा था.

पुलिस के मुताबिक, जुगराज अपने वकील के मुंशी के जरिए इस नेटवर्क को संचालित कर रहा था. यह मुंशी उसके और बाकी साथियों के बीच संपर्क का अहम जरिया था.

पुलिस ने अत्याधुनिक विदेशी हथियार भी किए जब्त

पुलिस ने बरामद किए गए हथियारों को अत्याधुनिक और विदेशी बताया है, जो सीमा पार से तस्करी के जरिए पंजाब लाए गए थे. इन हथियारों का इस्तेमाल आपराधिक गतिविधियों और राज्य में अशांति फैलाने के लिए किया जा सकता था.

इस मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत पीएस एएनटीएफ, एसएएस नगर में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस अब इस नेटवर्क की पूरी तह तक पहुंचने और इसके पीछे शामिल सभी लोगों का पता लगाने के लिए जांच को तेज कर रही है.

एएनटीएफ और पंजाब पुलिस ने साफ कर दिया है कि वे अवैध हथियार तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.

आतंकी संगठनों से जुड़े है हथियार तस्करों तार

पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाईयां राज्य में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए जरूरी हैं. जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या इस नेटवर्क के तार अन्य आपराधिक गतिविधियों या सीमा पार के आतंकी संगठनों से जुड़े हैं.

इससे पहले पांच जून को पंजाब के तरनतारन पुलिस ने एक विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान से जुड़े एक सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने यह जानकारी अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर दी थी.

इस ऑपरेशन में पुलिस ने लखना गांव से दो संदिग्धों, सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह को गिरफ्तार किया था. इनके पास से छह अत्याधुनिक हथियार भी बरामद किए गए थे. पंजाब पुलिस ने इस कार्रवाई को राज्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया था.

Tags

Advertisement
Advertisement
Welcome में टूटी टांग से JAAT में पुलिस अफसर तक, कैसा पूरा किया ये सफर | Mushtaq Khan
Advertisement
Advertisement