सपा विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ियों पर दिया विवादित बयान, कहा- कांवड़ यात्रा में "गुंडे" शामिल हो रहे हैं, इनकी जगह जेल में…
समाजवादी पार्टी (सपा) के संभल से विधायक इकबाल महमूद ने आरोप लगाया कि आज की कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से अधिक संख्या में "गुंडे" शामिल हो रहे हैं. महमूद ने कहा कि ये लोग इस धार्मिक यात्रा की आड़ में तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं
1753074006.jpg)
Follow Us:
समाजवादी पार्टी (सपा) के संभल से विधायक इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा को लेकर एक विवादास्पद बयान देकर सियासी हलचल मचा दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि आज की कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों से अधिक संख्या में "गुंडे" शामिल हो रहे हैं. महमूद ने कहा कि ये लोग इस धार्मिक यात्रा की आड़ में तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
विधायक के इस बयान ने कांवड़ यात्रा की पवित्रता और उसमें भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की नीयत पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उनके वक्तव्य के बाद राजनीतिक गलियारों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कई नेताओं ने इसे शिवभक्तों की आस्था का अपमान बताया है और सपा पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है.
सपा विधायक का बयान: “कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कम, गुंडे ज्यादा”
समाजवादी पार्टी के संभल से विधायक इकबाल महमूद ने हुड़दंग कर रहे कांवड़ियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आज की कांवड़ यात्रा में सच्चे शिवभक्तों से अधिक संख्या में ऐसे लोग शामिल हैं, जो सड़कों पर तोड़फोड़ और गुंडागर्दी कर रहे हैं.
महमूद ने आरोप लगाया कि ये तत्व श्रद्धा की आड़ में अराजकता फैला रहे हैं और इनकी असली जगह सड़क नहीं, बल्कि जेल है. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें कानून के तहत जेल भेजा जाए, ताकि यात्रा की मर्यादा और आम जनता की सुरक्षा बनी रहे.
महमूद ने मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कांवड़ यात्रियों ने बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन में तोड़फोड़ की. उन्होंने चिंता जताई कि कांवड़ यात्रा में सच्चे शिव भक्तों की संख्या कम है, जबकि उपद्रव करने वालों की तादाद ज्यादा है. उन्होंने आगे मुजफ्फरनगर में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां कांवड़ यात्रियों ने बच्चों को ले जा रही एक स्कूल वैन में तोड़फोड़ की. उन्होंने चिंता जताई कि कांवड़ यात्रा में सच्चे शिव भक्तों की संख्या कम है, जबकि उपद्रव करने वालों की तादाद ज्यादा है.
यह भी पढ़ें
योगेंद्र राणा की टिप्पणी का किया विरोध
इससे पहले इकबाल महमूद ने करनी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा के द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद इकरान पर निकाह कुबूल है, कुबूल है वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. इकबाल महमूद ने कहा कि ये सभी गलत लोग हैं और उनकी जगह जेल में होनी चाहिए. हमारे समाज में सभी वर्गों के लोग रहते हैं. उन्होंने हिंदू समाज से अपील करते हुए कहा कि लोग सामने आए और इस तरह की बयानबाजी करने वाले व्यक्ति का विरोध करें और इसको जेल में डलवाने की कोशिश करें. इस व्यक्ति के द्वारा जो घृणात्मक बयान दिया गया है वह अशोभनीय है और ऐसे आदमी की जगह जेल के अलावा कहीं और नहीं है. हमारे उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी को इसका संज्ञान लेना चाहिए और इस मामले में सख्त कार्रवाई करें.