60 लाख कैश, 7 करोड़ के गहने… आगरा का इश्कबाज चोर, प्रेमिका के लिए फैक्ट्री में डाला डाका, पहुंचा हवालात
आगरा में रोजर शू फैक्ट्री में बड़ी लूट पर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यहां सुपरवाइजर ही लूटेरा बन गया और गर्लफ्रेंड के लिए इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.
Follow Us:
‘मोहब्बत इंसान को क्या से क्या बना देती है
किसी को मजनू तो किसी को दीवाना बना देती है’
उफ्फ ये मोहब्बत क्या-क्या नहीं करवाती, जुनून-ए-इश्क में आशिक हर हद पार कर जाता है. आज की मोहब्बत का अंदाज जरा अलग है. दीवाने, रोमियो-जूलियट, शीरी-फरहाद, हीर-रांझा जैसी मिसाल कायम करें न करें लेकिन माशूका के लिए जान पर भी खेल जाते हैं और तो और चोर-लूटेरे भी बन जाते हैं. ऐसा ही एक मामला आगरा से सामने आया है. जहां इश्कबाज चोर ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 7 करोड़ से ज्यादा की चोरी को अंजाम दे दिया.
आगरा की रोजर शू फैक्ट्री में करोड़ों की चोरी पर सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यहां प्रेमिका के साथ बेंगलुरु बसने की चाहत में फैक्ट्री के सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी सुपरवाइजर, उसके सगे भाई और दोस्त को अरेस्ट कर लिया है.
कैश, गहने और क्या-क्या मिला?
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नोटों की गड्डियां और बेशकीमती गहने बरामद किए हैं. इसमें 66 लाख कैश, 7.5 करोड़ से ज्यादा के गहने और चांदी के बर्तन हैं. इस बड़ी रिकवरी के बाद पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
क्या है पूरा प्रकरण?
दरअसल, 18 जनवरी को आगरा के सिकंदरा के रोजर शू इंडस्ट्रीज के ऑफिस में बने लॉकर से गहने और भारी कैश के चोरी होने का मामला सामने आया था. चोरों ने छत के रास्ते फैक्ट्री में एंट्री ली और संचालक के ऑफिस में घुसे. फैक्ट्री संचालक दीपक बुद्धिराजा ने अगले दिन देखा तो होश उड़ गए. उन्होंने पुलिस के सामने पूरी वारदात की जानकारी दी.
CCTV से मिला सुराग
पुलिस ने इस पूरे मामले की पड़ताल की. जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया था उससे पुलिस को शक था कि आरोपी कोई करीबी या जानकार ही है. पुलिस ने CCTV खंगाले जिसमें सुपरवाइजर अनुपम शर्मा की कद-काठी और मिलता जुलता शख्स दिखा. इसके बाद शक के आधार पर उसे अरेस्ट किया गया. सख्ती से पूछताछ में अनुपम शर्मा ने सारा सच उगल दिया. पुलिस ने उसके पास से सबसे पहले 66 लाख रुपए कैश बरामद किया. इसके बाद फैक्ट्री मालिक दीपक बुद्धिराजा ने गहने गायब होने की बात भी बताई.
पुश्तैनी गहने ढूंढने के लिए बनाई गई टीम
दीपक बुद्धिराजा ने पुलिस को बताया कि लॉकर से गायब हुए गहने पुश्तैनी थे, जिनकी कीमत आज के समय में करोड़ों में है. फिर पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित की. आरोपी सुपरवाइजर की कॉल डिटेल खंगाली गई जिसमें गर्लफ्रेंड के बारे में पता चला. पुलिस ने उसके साथ प्रेमिका को भी जेल भेजने की धमकी दी तो अनुपम टूट गया और गहनों के बारे में बता दिया. आरोपी ने चोरी के गहने गड्डा खोदकर जमीन में गाड़ दिए थे. पुलिस के मुताबिक, बरामद गहनों की कीमत 7 करोड़ से ज्यादा है.
आरोपी पर पहले से दर्ज है हत्या का केस
जानकारी के मुताबिक, आरोपी अनुपम कई साल से फैक्ट्री में काम करता था. उसकी गर्लफ्रेंड सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और एश ओ आराम की जिंदगी जीना चाहती थी. अनुपम का प्लान प्रेमिका के साथ बेंगलुरु में बसने का था. इस बड़ी चोरी के बाद वह बेंगलुरु जाने की प्लानिंग कर रहा था. वहीं, अनुपम पर मामूली विवाद में शख्स की हत्या का केस भी दर्ज है. वह जेल भा जा चुका है.
वहीं, फैक्ट्री मालिक दीपक बुद्धिराजा का कहना है कि फैक्ट्री में गहने और कैश सुरक्षित रहेगा. इसलिए रखा था, क्योंकि घर में मरम्मत का काम भी चल रहा था. ऐसे में फैक्ट्री ही उसे सेफ लगी, लेकिन यहां तो सुपरवाइजर ने ही डाका डाल लिया और प्रेमिका के लिए चोर बन बैठा. फिलहाल पुलिस ने इस इश्कबाज चोर को उसके साथियों के साथ दबोचकर जेल भेज दिया है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement