राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों में कलेक्टर बदले गए, यहां देखिए पूरी लिस्ट

राजस्थान में रविवार को बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची में 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कई जिलों में कलेक्टर भी बदल गए हैं.

Author
23 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:39 PM )
राजस्थान में 62 IAS अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों में कलेक्टर बदले गए, यहां देखिए पूरी लिस्ट

राजस्थान में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. इसमें कई जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं.

62 आईएएस अधिकारियों का तबादला 

राजस्थान में रविवार को बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया. कार्मिक विभाग की ओर से जारी की गई सूची में 62 आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. 21 आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. कई जिलों में कलेक्टर भी बदल गए हैं.

इन्हें मिली बड़ी जिम्मेदारी 

आईएएस सुबोध अग्रवाल को राजस्थान वित्त निगम, जयपुर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. अखिल अरोड़ा को जयपुर में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी का एसीएस बनाया गया है. इसके पहले वे वित्त विभाग में पदस्थापित थे.

अपर्णा अरोड़ा को सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमान सौंपी गई है. डॉ. संदीप वर्मा को कौशल एवं उद्यमिता विभाग का एसीएस बनाया गया है. कुलदीप रांका को उच्च शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

आनंद कुमार को वन और पर्यावरण मंत्रालय में भेजा गया है. वहीं, भास्कर सावंत को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. कुंजीलाल मीणा जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग संभालेंगे.

इन जिलों को मिले नए कलेक्टर

काना राम सवाई माधोपुर जिले के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट होंगे, कल्पना अग्रवाल टोंक की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, कमर उल जमान चौधरी भरतपुर जिले के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, पीयूष समरिया कोटा जिले के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, प्रियंका गोस्वामी कोटपूतली बहरोड़ की कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, अरुण कुमार हसीजा राजसमंद के कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, कमल राम मीणा ब्यावर जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, श्वेता चौहान फलौदी की जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट, और महेंद्र खड़गावत डीडवाना कुचामन के जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट होंगे. 2014 बैच के आईएएस अफसर कमर उल जमान चौधरी को भरतपुर के कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है.

यह भी पढ़ें

बीकानेर में संभागीय आयुक्त रहे डॉ. रवि सुरपुर को प्रदूषण नियंत्रण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है. डॉ. टीना सोनी को भरतपुर संभाग का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है. शक्ति सिंह राठौड़ अजमेर संभाग के आयुक्त होंगे. वहीं, विश्राम मीणा बीकानेर के नए आयुक्त होंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें