Advertisement

2036 ओलिंपिक: भारत जीतेगा 36 से ज्यादा मेडल, मीनू बेनीवाल ने जताई उम्मीद

ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन पहले के मुकाबले काफी सुधरा है, जिसमें हरियाणा की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. बीते ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

23 Jun, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
05:02 PM )
2036 ओलिंपिक: भारत जीतेगा 36 से ज्यादा मेडल, मीनू बेनीवाल ने जताई उम्मीद

इंटरनेशनल ओलंपिक डे' के मौके पर सोमवार को करनाल में कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल पहुंचे. मीनू बेनीवाल ने बताया उनकी कोशिश है कि भारत 2036 के ओलंपिक में 36 से भी ज्यादा मेडल लेकर आए.

भारत ने शुरू की 2036 ओलंपिक की तैयारी 

मीनू बेनीवाल ने यहां पत्रकारों से कहा, "काफी सालों से ओलंपिक डे मनाया जा रहा है. इससे एक बेहतर संदेश जा रहा है. ओलंपिक में हरियाणा के ज्यादा से ज्यादा मेडल आएं, इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही हैं. अलग-अलग खेलों के लिए एक्सीलेंस सेंटर बनाए जा रहे हैं. खिलाड़ियों को और ज्यादा सुविधा मुहैया हो, उसके लिए भी काम किया जा रहा है. हम खेलों से राजनीति को दूर रखेंगे. खिलाड़ियों का सिलेक्शन निष्पक्ष तरीके से होगा. इसके लिए हम कमेटी का गठन कर रहे हैं."

2036 के ओलंपिक में भारत जीतेगा 36 से ज्यादा मेडल 

उन्होंने आगे कहा, "हम कोशिश करते हैं कि अपने खिलाड़ियों को तैयारी के लिए सुविधाएं मुहैया करवाएं. अगर कुछ कमी रह गई होंगी, तो वह आने वाले समय में दूर हो जाएंगी. पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम की सोच है कि ओलंपिक में भारत ज्यादा से ज्यादा मेडल लेकर आए. हमारी कोशिश है कि 2036 के ओलंपिक में 36 मेडल आएं. यकीनन हम कोशिश करेंगे, और इससे भी ज्यादा मेडल लाएंगे.

ओलंपिक को लेकर क्या बोले नौकायन खिलाड़ी रविंद्र

कार्यक्रम में पहुंचे भीम अवार्ड से नवाजे जा चुके नौकायन खिलाड़ी रविंद्र ने कहा, "कार्यक्रम का आयोजन बहुत शानदार रहा. पहली बार इतना बड़ा कार्यक्रम किया गया है. खिलाड़ियों को बहुत अच्छा बैकअप मिलेगा. हमारे गेम को भी बढ़ावा मिलेगा."

उन्होंने आगे कहा, "वाटर स्पोर्ट्स एक ऐसा गेम है, जिसमें खिलाड़ी मेहनत करें तो ओलंपिक में 14-15 मेडल आ सकते हैं. करनाल में नदी पास है. ऐसे में बच्चों को प्रैक्टिस के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता. यहां का माहौल खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा है."

भीम अवार्ड से सम्मानित बिजेंद्र सिंह ने कहा, "2036 के ओलंपिक में भारत टॉप-5 में जरूर रहेगा. हरियाणा सरकार भी 2036 ओलंपिक के लिए काफी कोशिशें कर रही हैं."

यह भी पढ़ें

ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन पहले के मुकाबले काफी सुधरा है, जिसमें हरियाणा की एक महत्वपूर्ण भूमिका है. बीते ओलंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें