बकरीद को लेकर संभल DM का सख्त आदेश, कुर्बानी के लिए 19 जगह निर्धारित, 900 लोग किए गए पाबंद

आगामी बकरीद को लेकर संभल जिला प्रशासन सख्त है. DM ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा भी कई दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

Author
03 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:26 PM )
बकरीद को लेकर संभल DM का सख्त आदेश, कुर्बानी के लिए 19 जगह निर्धारित, 900 लोग किए गए पाबंद

यूपी में आगामी ईद-उल-अजहा बकरीद को लेकर संभल जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं. संभल के जिलाधिकारी (DM) राजेंद्र पेंसिया ने स्पष्ट कर दिया है कि सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि अगर किसी ने प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी दी, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि DM राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि जिले में 19 स्थान कुर्बानी के लिए निर्धारित किए गए हैं. कुर्बानी केवल इन्हीं स्थलों पर की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अब तक 900 लोगों को पाबंद किया है. डीएम ने इस संबंध में मुतवल्ली और मौलवियों के साथ एक शांति समिति की बैठक की. उन्होंने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है. अगर किसी ने शांति व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया, तो उस पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने सभी से नियमों का पालन करने और शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने की अपील की है. 

संभल डीएम के सोशल मीडिया साइट X पर चार तस्वीरें पोस्ट कर इस बैठक को लेकर जानकारी दी गई. पोस्ट में लिखा था कि आज कलक्ट्रेट सभागार में संभल डीएम डॉ.राजेन्द्र पैंसिया एवं संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई की अध्यक्षता में आगामी ईद उल अजहा बकरीद से संबंधित तैयारियों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में पीस कमेटी के सदस्य भी सम्मिलित हुए.

ईद-उल-अजहा 2025 की तैयारी पर डीएम संभल राजेंद्र पेंसिया ने कहा, ‘बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक की गई है. जिसमें जिले में हमारे जितने भी जगह नमाज होनी है, उन सभी जगहों के प्रतिनिधि भी आए और सबको बताया गया कि किसी भी तरह की कुर्बानी सार्वजनिक जगह पर नहीं दी जाएगी. पहले से तय जगहों पर ही दी जाएगी और हमारे तरफ से बिजली, पानी और साफ-सफाई का ध्यान रखा जाएगा.  प्रतिबंधित जानवरों को काटने पर पूरी तरह से रोक है और इस बात का जिक्र शांति समिति की बैठक में किया गया है और सबसे अच्छी बात ये है कि पिछले पांच सालों में इस तरह की घटना नहीं हुई है तो जितने भी मौलवी हैं और सभी लोग हैं, उन्होंने कहा है कि इस बार भी ईद की नमाज शांतिपूर्वक अदा की जाएगी और ईद मनाई जाएगी. धारा 163 लागू है और जो भी किसी भी तरह की शांति भंग करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें