Advertisement

बिहार चुनाव में जिद पर अड़े जीतन राम मांझी! बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात कर सौंपी 15 सीटों की लिस्ट, NDA की बढ़ी टेंशन

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. शनिवार की सुबह असम के सरकारी दौरे से लौटते वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांझी ने NDA में सीटों का बंटवारा पूरा होने की जानकारी दी.

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी के लिए पिछले चुनाव से इस बार डबल सीटों की डिमांड से पीछे नहीं हट रहे हैं. 2020  चुनाव में 7 सीटों में से 4 में शानदार जीत दर्ज करने वाली मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) इस बार 15 सीटों पर लड़ने की तैयारी में है. इस बीच शनिवार को जीतन राम मांझी ने बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व को अपने कोटे की संभावित 15 सीटों की सूची सौंप दी है. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी उनके साथ मौजूद रहें.

15 सीटों की सूची बीजेपी को सौंपी 

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. शनिवार की सुबह असम के सरकारी दौरे से लौटते वक्त दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान NDA में सीटों का बंटवारा पूरा होने की जानकारी दी. 

बैठक में ही जा रहा हूं - जीतन राम मांझी 

दिल्ली एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान मांझी ने कहा कि 'अगर बोल रहे हैं, तो हो ही गया होगा? मुझे अभी इसकी जानकारी नहीं है. सीधे बैठक में ही जा रहा हूं.' मांझी ने इस दौरान कहा कि 'हम अनुशासित लोग हैं, जो सीटें मिलेगी, उस पर काम करेंगे. हम एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने पहुंचे.'

बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं से की मुलाकात

बता दें कि मांझी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े सहित बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपनी सीटों का ब्यौरा सौंपा. इस दौरान पार्टी के नेता संतोष सुमन भी मौजूद रहें. यह मुलाकात करीब डेढ़ घंटे चली, जिसके बाद जीतन राम मांझी बैठक से बाहर निकले. हालांकि, बाहर निकलने के बाद मांझी ने कोई बयान नहीं दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →
अधिक →