Bihar Election: थम गया पहले चरण का चुनाव प्रचार-प्रसार, 18 जिलों की 121 सीटों पर होगा मतदान, तेजस्वी और तेज प्रताप की भी अग्निपरीक्षा
पहले चरण में वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. इनमें तेज प्रताप यादव की महुआ विधानसभा और तेजस्वी यादव की राघोपुर विधानसभा सीट भी शामिल है.
Follow Us:
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार-प्रसार का दौर खत्म हो गया है. 4 नवंबर को शाम 5 बजते ही कैंपेनिंग थम गई. बता दें कि पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग होनी है. इनमें 5 विधानसभा क्षेत्रों सहित सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के 56 बूथों पर मतदान सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा, इसके अलावा बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी.
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान
पहले चरण में वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा और नालंदा जिले की कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होने हैं. इनमें तेज प्रताप यादव की महुआ विधानसभा और तेजस्वी यादव की राघोपुर विधानसभा सीट भी शामिल है.
मतदान के लिए 12 दस्तावेज मान्य
चुनाव आयोग ने बताया है कि 'मतदान के लिए 12 दस्तावेज मान्य होंगे. इनमें आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंकों-डाकघर द्वारा जारी फोटो युक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, एनपीआर के तहत आरजीआई का स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, भारतीय पासपोर्ट, केंद्र/राज्य/ सरकार/लोक उपक्रम पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और यूडीआइडी कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार शामिल हैं.
ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर भी प्रतिबंध
रिपोर्ट के मुताबिक, मतदान समाप्ति के लिए तय अवधि से 48 घंटे तक बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कोई भी ओपिनियन पोल या किसी मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी चुनाव के संबंधी मामले के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा रहेगा. यह जानकारी चुनाव आयोग द्वारा दी गई है. इसके अलावा बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान वाले दिन यानी 6 नवंबर की सुबह 7:00 से लेकर 11 नवंबर की शाम 6:30 बजे के बीच की अवधि में किसी भी तरह के एग्जिट पोल का आयोजन करने तथा मीडिया की ओर से इसके परिणाम के प्रशासन पर भी प्रतिबंध लगा रहेगा.
फिर से बन रही NDA की सरकार
पहले चरण के मतदान के प्रचार-प्रसार का दौर थमने से कुछ घंटे पहले बिहार चुनाव को लेकर एक ओपनिंग पोल सामने आया है. IANS-मैटराइज सर्वे के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA की सरकार बन सकती है, जबकि सर्वे के नतीजों में महागठबंधन को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है. सर्वे के मुताबिक, राज्य की 243 सीटों में से NDA को 153-164 सीटें मिल सकती है, वहीं महागठबंधन को 76-87 सीटें मिलने का अनुमान है.
Advertisement
यह भी पढ़ें
Advertisement