इस तारीख से फिर शुरू हो रहा PSL, लेकिन कई विदेशी खिलाड़ियों ने छोड़ा साथ, बौखलाए PCB ने लगा दिया प्रतिबंध !
पाकिस्तान जिसकी आदत है हर चीज में भारत की नकल करना. चाहे बात राजनीति की हो या फिर खेल जगत की, आईपीएल की तर्ज पर पीएसएल कराने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर दुनिया में किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान में पीएसएल खेलने गए कई विदेशी खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से अब इस लीग से खुद को अलग कर लिया है.

Follow Us:
पाकिस्तान जिसकी आदत है हर चीज में भारत की नकल करना. चाहे बात राजनीति की हो या फिर खेल जगत की, आईपीएल की तर्ज पर पीएसएल कराने वाले पाकिस्तान की एक बार फिर दुनिया में किरकिरी हो रही है. पाकिस्तान में पीएसएल खेलने गए कई विदेशी खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से अब इस लीग से खुद को अलग कर लिया है.
भारत की सैन्य कार्रवाई के बीच पाकिस्तान में चल रहे PSL को बीच में ही रोक दिया गया था, जिसे अब एक बार फिर से शुरू किया जा रहा हैं. लेकिन इस बार कई ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जो सुरक्षा कारणों की वजह से वहां जाने से कतरा रहे हैं.
PSL छोड़ IPL ज्वाइन कर रहे कई खिलाड़ी
पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने गए विदेशी खिलाड़ियों के इस लीग से खुद को अलग करने की खबर हर रोज आ रही है. एक-एक कर कई खिलाड़ियों ने इस लीग से खुद को अब अलग कर लिया है और आईपीएल खेलने के लिए वो भारत आ रहे हैं.
पीएसएल छोड़ने के पीछे इन खिलाड़ियों ने जो बड़ी वजह बताई है, वो हैं सुरक्षा का भरोसा, जो पाकिस्तान सरकार इन्हें देने में नाकाम रही. दुनियाभर के विदेशी खिलाड़ी जो आज सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से कतरा रहे हैं. वो भारत में चल रहे आईपीएल में खेलने के लिए इक्छुक है. भारत उन्हें चाहे बात पैसों की हो या फिर सुरक्षा की हमेशा से रास आता रहा है.
जेमिसन, मेंडिस, ओवेन और बॉश ने छोड़ा पीएसएल
PSL में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेल रहे न्यूजीलैंड के काईल जेमिसन अब आईपीएल में पंजाब किंग्स का हिस्सा है. उन्हें पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा है. जेमिसन को लॉकी फर्ग्यूसन के चोट के कारन बाहर हो जाने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर लिया गया है.
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर मिचेल ओवेन जो PSL में बाबर आजम की टीम पेशावर जाल्मी के लिए खेल रहे थे, वो अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. उन्हें मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट की तौर पर लिया गया है. मैक्सवेल ऊँगली में फ्रैक्चर हो जाने के कारन अब आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा नहीं है. ओवेन को 3 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है. मिचेल ओवेन बीबीएल 2024-25 सीजन के फाइनल में होबार्ट हरिकेन्स के लिए खेलते हुए 39 गेंदों पर शतक जड़ चुके हैं.
श्रीलंका के खिलाड़ी कुसल मेंडिस जो पीएसएल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम का हिस्सा थे वो अब आईपीएल के इस सीजन में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें जोश बटलर की जगह गुजरात ने 75 लाख में खरीद लिया है. कुसल मेंडिस पीएसएल में 5 मैचों में 168 की स्ट्राइक रेट से 143 रन बना चुके थे.
वहीं साउथ अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश को चोटिल मिचेल सेंटनर की जगह मुंबई इंडियंस में शामिल किया गया, कॉर्बिन को पीएसएल में डायमंड पिक के तौर पर चुना गया था, अब उनके पीएसएल छोड़ने पर 1 साल का बैन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने लगा दिया है. बॉश को 30 लाख में मुंबई की टीम ने लिया है.
17 मई से PSL की हो रही शुरुआत
पाकिस्तान बाकी चीज़ो में तो फिसड्डी रहा है लेकिन नकल करने के मामले में नंबर-1 है. 17 मई से पहले बीसीसीआई ने आईपीएल के इस सीजन के बचे हुए मैच को कराने का फैसला किया तो अब पाकिस्तान से खबर आ रही है कि पीएसएल के भी बचे हुए 8 मैच 17 मई से ही शुरू हो रहे हैं.
भारत ने सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को इस तरह धुआं-धुआं किया कि उसे बीच में ही अपने पीएसएल को रोकना पड़ गया. इसके बाद वो भागा भागा दुबई भी गया लेकिन वहां से भी उसे उल्टे पांव भागना पड़ा.